Begin typing your search...

क्या सच में हानिया आमिर ने भारतीय फैंस को खुश करने के लिए खोला नया इंस्टा? ID का रखा ये नाम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में तनाव बढ़ने पर कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक हो गए. इसी बीच हानिया आमिर ने भारतीय फैंस के लिए ‘naaamtousunahogaa’ नाम से नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. इस अकाउंट पर हानिया ने एक पोस्ट में लिखा, "ये मेरे अंदर डाउनफॉल में भी मौज-मस्ती करने की हिम्मत आ कहां से रही है?

क्या सच में हानिया आमिर ने भारतीय फैंस को खुश करने के लिए खोला नया इंस्टा? ID का रखा ये नाम
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 May 2025 3:35 AM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में तनाव बढ़ने पर कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक हो गए. इसी बीच हानिया आमिर ने भारतीय फैंस के लिए ‘naaamtousunahogaa’ नाम से नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. इस अकाउंट पर हानिया ने एक पोस्ट में लिखा, "ये मेरे अंदर डाउनफॉल में भी मौज-मस्ती करने की हिम्मत आ कहां से रही है?

भारत में अकाउंट, पाकिस्तान में नाराजगी

जैसे ही हानिया का यह नया अकाउंट वायरल हुआ, पाकिस्तान में बवाल मच गया। कई पाकिस्तानियों ने उन पर "भारत को खुश करने" का आरोप लगाया और कहा कि वह अपने मुल्क के साथ खड़ी नहीं हैं. विवाद बढ़ता देख हानिया आमिर की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा -'ध्यान दीजिए! हानिया के नए अकाउंट को लेकर गलतफहमी फैल रही है. कुछ लोग मान रहे हैं कि वह भारत में काम पाने या फैंस बनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.' टीम ने यह भी साफ किया कि हानिया का कोई इरादा भारत से काम मांगने या किसी को खुश करने का नहीं है.

पहलगाम हमले पर हानिया का बयान

गौरतलब है कि हानिया आमिर उन पहले पाकिस्तानी सेलेब्स में थीं जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा -"कहीं भी त्रासदी हो, वह हम सभी के लिए त्रासदी है. मेरा दिल हाल की घटनाओं से प्रभावित मासूम लोगों के साथ है. दर्द में, शोक में और उम्मीद में- हम एक हैं. उन्होंने आगे कहा — “जब मासूम जिंदगियां जाती हैं, तो वो दर्द सिर्फ उनका नहीं रहता- वो हम सबका होता है. हम कहीं से भी हों, दुख की भाषा एक जैसी होती है। हमें हमेशा इंसानियत को चुनना चाहिए.

‘सरदार जी 3’ से बाहर हो सकती हैं हानिया?

इस बीच खबर है कि हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' से बाहर कर दिया गया है. यूके में शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मेकर्स उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस के साथ हानिया के सीन रीशूट करने की सोच रहे हैं. हालांकि, इस पर अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है.

अगला लेख