Begin typing your search...

रेप FIR के बाद से फरार हैं Ajaz Khan, ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं पुलिस, फोन भी हुआ स्विच ऑफ

पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा, 'हमने एजाज को संपर्क करने के कई प्रयास किए हैं लेकिन वह उपलब्ध नहीं हैं. उनकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.' जहां एक ओर पुलिस उन्हें तलाश रही है.

रेप FIR के बाद से फरार हैं Ajaz Khan, ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं पुलिस, फोन भी हुआ स्विच ऑफ
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 May 2025 8:59 AM

एक्टर और रियलिटी शो होस्ट एजाज खान एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. मुंबई पुलिस ने बताया है कि एक्टर के खिलाफ बलात्कार के गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है, और वह फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. इस बीच, एजाज 'उल्लू ऐप' के विवादास्पद शो हाउस अरेस्ट को लेकर भी विवादों में घिर गए हैं, जिसे वह होस्ट कर रहे हैं.

मुंबई पुलिस के अनुसार, एक एक्ट्रेस ने एजाज खान के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए चारकोप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही एजाज खान का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और वह पुलिस के संपर्क में नहीं हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जब एजाज से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन बंद मिला और वह अपने पते पर भी नहीं मिले.

ठिकानों पर छापेमारी

पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा, 'हमने एजाज को संपर्क करने के कई प्रयास किए हैं लेकिन वह उपलब्ध नहीं हैं. उनकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.' जहां एक ओर पुलिस उन्हें तलाश रही है, वहीं एजाज खान ने इस विवाद के बीच इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'यह दुखद है जब आपके सबसे बड़े प्रयास को नजरअंदाज कर दिया जाता है और आपकी छोटी सी गलती को आंका जाता है. हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों या पुलिस जांच को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर विवाद

एजाज खान की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती. वह उल्लू ऐप के नए रियलिटी शो हाउस अरेस्ट के होस्ट हैं, जो 11 अप्रैल, 2025 को लॉन्च हुआ था. इस शो को लेकर भी भारी विवाद खड़ा हो गया है. अंबोली पुलिस ने एजाज और 'उल्लू ऐप' के मालिक को समन जारी किया है, क्योंकि शो में अश्लील कंटेंट स्ट्रीम करने का आरोप लगाया गया है. शो के एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. इस विवाद के बाद कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने शो पर प्रतिबंध लगाने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

विवाद का कारण

हाउस अरेस्ट को बिग बॉस और लॉक अप जैसे रियलिटी शोज़ का ‘अनसेंसर्ड’ एडिशन बताया गया है। इसमें 12 कंटेस्टेंट नौ फीमेल्स और तीन मेल्स एक आलीशान विला में कैद रहते हैं और उन्हें कई तरह के टास्क्स करने को कहा जाता है. आलोचकों का कहना है कि शो में दिखाए गए दृश्य अभद्र और महिलाओं का अपमान करने वाले हैं.

bollywood
अगला लेख