Begin typing your search...

कला से पहले देश! पाकिस्तानी स्टार्स पर AICWA की सख्ती, भारत का अपमान करने वालों की यहां कोई जगह नहीं

ऑल इंडिया सिने ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि कई भारतीय म्यूज़िक कंपनियां अब भी पाकिस्तानी गायकों को काम दे रही हैं और उन्हें प्रमोट कर रही हैं.

कला से पहले देश! पाकिस्तानी स्टार्स पर AICWA की सख्ती, भारत का अपमान करने वालों की यहां कोई जगह नहीं
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 May 2025 11:41 AM

हाल ही में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. इस ऑपरेशन की देशभर में सराहना हुई, लेकिन पाकिस्तान के कुछ कलाकारों की प्रतिक्रिया पर भारत में विवाद खड़ा हो गया है. जिसपर पाकिस्तान के कई सेलेब्रिटीज ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर आलोचना की.

फवाद और माहिरा ने अपने सोशल मीडिया से रियेक्ट करते हुए लिखा - मारे गए लोगों के लिए उन्हें दुख है और उन्होंने सभी से भड़काऊ बातें” न करने की अपील की. वहीं माहिरा ने एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा, 'बहुत कायरता भरा काम है! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे.' इन बयानों को लेकर लोगों को लगा कि ये भारत की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा स्टैंड नहीं ले रहे.

AICWA ने जताई नाराज़गी और लगाया बैन

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कहा कि ये बयान भारत और हमारे सैनिकों का अपमान हैं. उन्होंने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, 'जो लोग हमारे देश का अपमान करते हैं, उनके साथ कोई भारतीय कलाकार काम नहीं करेगा. AICWA ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म प्रोड्यूसरों और म्यूज़िक कंपनियों के साथ कोई भी भारतीय सहयोग न करें.'

म्यूज़िक इंडस्ट्री को भी चेतावनी

ऑल इंडिया सिने ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि कई भारतीय म्यूज़िक कंपनियां अब भी पाकिस्तानी गायकों को काम दे रही हैं और उन्हें प्रमोट कर रही हैं. कुछ भारतीय सिंगर भी दुनिया के मंचों पर उनके साथ परफॉर्म करते हैं, जबकि देश की भावनाओं को नजरअंदाज़ करते हैं. AICWA का कहना है कि इन कंपनियों और कलाकारों को अब ऐसा करना बंद कर देना चाहिए और देश के साथ खड़ा होना चाहिए.' जो लोग भारत का अपमान करते हैं, उन्हें हमारे फिल्म या म्यूज़िक इंडस्ट्री में काम करने का हक़ नहीं मिलना चाहिए, चाहे वे अपनी बात 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के नाम पर कहें. AICWA कहता है कि हमारा सिद्धांत है – 'राष्ट्र पहले', और हम इसी सोच के साथ अपने देश के साथ मज़बूती से खड़े हैं.'

आतंकी हमला
अगला लेख