Anupamaa की शूटिंग के बीच सेट पर हंगामा, शो के एक्टर Jatin Suri की गर्लफ्रेंड ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
हालांकि जतिन सूरी की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है. इस पूरे विवाद पर जतिन सूरी ने आरोपों से इनकार किया है और इसे एक 'गलत रिपोर्टिंग' बताया है.

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में हाल ही में शामिल हुए एक्टर जतिन सूरी, जो शो में राजा की भूमिका निभा रहे हैं, एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जतिन की गर्लफ्रेंड अचानक सेट पर पहुंच गई और उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए, जिससे वहां हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया.
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब जतिन सूरी शूटिंग कर रहे थे. उनकी गर्लफ्रेंड बिना पूर्व सूचना के सेट पर आ गईं और कथित तौर पर जतिन पर व्यक्तिगत स्तर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. आईविटनेस का कहना है कि मामला तेज़ी से बढ़ गया, जिससे शूटिंग बाधित हो गई और पूरी यूनिट तनाव में आ गई. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत पुलिस को बुलाया गया, और जतिन व उनकी गर्लफ्रेंड को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की गई. हालांकि, अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला जांच के तहत है.
एक्टर ने बताया गलत रिपोर्टिंग
हालांकि जतिन सूरी की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है. इस पूरे विवाद पर जतिन सूरी ने आरोपों से इनकार किया है और इसे एक 'गलत रिपोर्टिंग' बताया है. उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को “भ्रामक और बिना पुष्टि के” बताया. विवाद के बावजूद, अनुपमा की प्रोडक्शन टीम ने अपने शूटिंग शेड्यूल को जारी रखा है. चैनल स्टार प्लस या शो के प्रोड्यूसर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. टेलीविजन इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि चैनल इस विवाद को भीतर ही भीतर शांत तरीके से निपटाने की कोशिश कर रहा है.
जतिन सूरी का करियर
अनुपमा में एंट्री से पहले जतिन सूरी 'एक था राजा एक थी रानी' (2015) और 'सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू' (2023) जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं. अनुपमा में राजा के किरदार ने शो की कहानी में नया मोड़ ला दिया है, जिसमें रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो भारतीय टेलीविजन पर टॉप रेटिंग्स वाला ड्रामा बना हुआ है.