Begin typing your search...

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की तरह दिखना चाहती थी Priyanka Chopra, गलत सर्जरी से उठाना पड़ा था भारी नुकसान

यूट्यूब चैनल पर बातचीत में अनिल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार उनकी सर्जरी के बारे में सुना तो उन्हें लगा कि यह एक इलेक्टिव सर्जरी थी जिसे प्रियंका ने जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने के लिए करवाया था.

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की तरह दिखना चाहती थी Priyanka Chopra, गलत सर्जरी से उठाना पड़ा था भारी नुकसान
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 Dec 2024 1:14 PM IST

'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री के उन कुछ लोगों में से एक हैं जिन्होंने नाक की सर्जरी में गड़बड़ी के बाद प्रियंका चोपड़ा को अपनी फिल्म से नहीं निकाला था. असल में, अनिल ने कहा कि उन्होंने प्रियंका के करियर को फिर से पटरी पर लाने में मदद की थी क्योंकि नाक की सर्जरी के बाद उनकी नाक का आकार बिगड़ गया था और उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था.

सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में अनिल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार उनकी सर्जरी के बारे में सुना तो उन्हें लगा कि यह एक इलेक्टिव सर्जरी थी जिसे प्रियंका ने जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने के लिए करवाया था. उन्होंने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि उसने जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने के लिए ऐसा किया था, इसलिए मैंने उसे डांटा भी था. फिर मुझे सच्चाई पता चली कि ऐसा नहीं था. उसकी नाक में कुछ समस्या थी, यह एक मेडिकल ऑपरेशन था जो गलत हो गया था, इसलिए यह उसकी गलती नहीं थी.'

मुंबई छोड़ने की प्लानिंग

अनिल शर्मा ने याद किया कि सर्जरी के बाद ऐसा असर हुआ कि प्रियंका चोपड़ा को कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था. वह टोकन अमाउंट वापस करने की प्रोसेस में थीं और एक साल के लिए मुंबई छोड़ने की प्लानिंग बना रही थीं ताकि वह बरेली में वापस आकर ठीक हो सकें, लेकिन अनिल ने उन्हें ऐन मौके पर रोक दिया. अनिल ने कहा कि वह पहले से ही उनकी कैपेसिटी देख सकते थे और इसलिए उनके साथ काम करने का फैसला किया.

मुझे निकाल दिया गया है

उन्होंने कहा, 'उस समय, मैंने उन्हें पहले ही 5 लाख रुपये का टोकन दे दिया था. वह चेक लेकर आईं और कहा कि मुझे निकाल दिया गया है और अब मैं वापस बरेली जा रही हूं. उन्होंने कहा कि वे मेरे पैसे वापस देने का इंतज़ार कर रही थी. मैंने कहा कि आप पैसे रख लें और मैंने उन्हें थोड़ा डांटा फिर उन्होंने मुझे बताया कि वास्तव में उनकी नाक के साथ क्या हुआ था.' अनिल ने याद करते हुए कहा कि प्रियंका ने बताया कि उनके पापा आर्मी से बरेली वापस आ गए है और उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा अपनी प्रैक्टिस फिर से शुरू करेंगी इसलिए एक्ट्रेस वापस अपने घर जाना चाहती थी और ठीक होने के लिए प्रॉपर समय चाहती थी.

नाक का हुआ गलत ऑपरेशन

अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने YRF में काम करने वाले एक अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया और उनसे प्रियंका चोपड़ा की नाक के लिए मदद मांगी. काम पूरा होने के बाद, उन्होंने नीता लुल्ला के साथ उनकी ऑउटफिट पर काम किया और फिर से, अनिल ने एक स्क्रीन टेस्ट लिया फिर मैंने वह सीडी भेजी और हर कोई हैरान था कि 'यह लड़की कौन है?' यह उसकी किस्मत थी. उसकी नाक का ऑपरेशन गलत होना उसकी गलती नहीं थी और अगर हम इसे ठीक कर सकते हैं, तो क्यों नहीं?" प्रियंका ने अनिल शर्मा की द हीरो- लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई में काम किया, जिसमें सनी देओल और प्रीति ज़िंटा भी थे.

अगला लेख