Begin typing your search...

एक्स वाइफ शालिनी तलवार करती थी हनी सिंह को शो करने के लिए मजबूर, रैपर की बहन ने लगाए गंभीर आरोप

हनी ने कहा कि वह और शालिनी के बीच अदालत के बाहर हुए समझौते के बारे में डिटेल से नहीं बता सकते, लेकिन वह उन्हें जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

एक्स वाइफ शालिनी तलवार करती थी हनी सिंह को शो करने के लिए मजबूर, रैपर की बहन ने लगाए गंभीर आरोप
X
( Image Source:  Instagram : yoyohoneysingh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 20 Dec 2024 6:37 PM

रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने बॉलीवुड में चार्टबस्टर्स के मशहूर कलाकार बनने से पहले अपनी बचपन की दोस्त शालिनी तलवार से शादी की थी. लेकिन लगभग एक दशक बाद यह रिश्ता तलाक के साथ ख़त्म हो गया, जब शालिनी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. अपनी नई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, 'यो यो हनी सिंह: फेमस' में, सिंगर ने अपने अलगाव और उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाए गए आरोपों के बारे में बात की. अपने अधिकांश करियर के दौरान, शालिनी ने उनकी मैनेजर के रूप में भी काम किया, जिसके कारण उनके परिवार के साथ विवाद हुआ.

डॉक्यूमेंट्री में, हनी ने कहा कि वह और शालिनी के बीच अदालत के बाहर हुए समझौते के बारे में डिटेल से नहीं बता सकते, लेकिन वह उन्हें जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह तलाक के बारे में बात करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, 'हम दोनों ने एक MOU पर साइन किए हैं, इसलिए हम इस बारे में बात नहीं कर सकते. लेकिन मैं उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. यह वैसा ही है जैसा मैंने पहले कहा था, है ना? यह सब एक चक्र है. यह चक्र, घूमता रहता है, वापस आता रहता है. हर चीज़ में बैलेंस आ जाता है. पुरानी कहावत की तरह, जो जैसा होता है वैसा ही होता है. मैं इस पर विश्वास करता हूं.'

गुड़िया मुझे प्लीज बचा ले

हनी की बहन ने कहा कि यह परिवार के लिए कठिन समय था. उन्होंने कहा, 'हमें किसे साबित करना है? कोई भी हम पर विश्वास नहीं करेगा क्योंकि बाहर की दुनिया बहुत कठिन जगह थी और जो भी विवाद हो रहे थे.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका के दौरे के दौरान, शालिनी ने उन्हें परफॉर्म करने के लिए मजबूर किया, भले ही उनमें मानसिक बीमारी के स्पष्ट लक्षण दिख रहे थे और उन्होंने मंच पर जाने से इनकार कर दिया था.' हनी की बहन ने कहा, 'मैं अपने कमरे में थी. उसने मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. हनी ने मुझे मैसेज करने के बाद मुझे स्काइप पर आने को कहा. जब वह हनी से स्काइप पर मिली हनी ने अपनी बहन को देखते ही कहा, 'मुझे प्लीज बचा लो, गुड़िया मुझे प्लीज बचा ले और फिर उसने फोन काट दिया. मैं शालिनी तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी. जब मेरी शालिनी से बात हुई तो उसने कहा कि हनी को यह शो करने के लिए मना लीजिए. मैंने कहा मैं ऐसा नहीं कर सकती. तीन घंटे तक उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो सका. तीन घंटे बाद, मुझे बताया गया कि वह अस्पताल में है और उसके सिर में टांके लगे हैं.'

सक्सेस और फेम मेरे सिर चढ़ गई थी

इस साल की शुरुआत में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में हनी ने स्वीकार किया था कि उन्होंने शालिनी को नजरअंदाज किया था. उस समय हमारे रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे. हमारे बीच दूरी थी क्योंकि मैं बहुत सफर कर रहा था. हमारी शादी के शुरुआती 9-10 महीनों तक चीजें अच्छी थी. लेकिन फिर सक्सेस और फेम मेरे सिर चढ़ गई. जब ऐसा हुआ, तो मैंने अपने परिवार को खुद से दूर और खुद को पूरी तरह से पैसे, फेम, लत और महिलाओं में खो दिया। मैंने भयानक काम किए. मैंने शालिनी को लगभग छोड़ दिया और परिवार के बारे में भूल गया.'

अगला लेख