Begin typing your search...

TRP Report: इस हफ्ते अनुपमा की गिरी रैंकिंग, इस सीरियल ने फिर मारी बाजी

50वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है! उड़ने की आशा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, अनुपमा जैसे शोज में से जानिए किसने जनता का सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट किया. टीआरपी के हिसाब से इस बार भी अनुपमा शो की रैंकिंग गिर गई है.

TRP Report: इस हफ्ते अनुपमा की गिरी रैंकिंग, इस सीरियल ने फिर मारी बाजी
X
( Image Source:  Instagram/ rupaliganguly )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 Dec 2024 6:27 PM IST

BARC हर हफ्ते अपनी TRP रिपोर्ट जारी करता है ताकि दर्शकों को उनके पसंदीदा शो के बारे में पता चल सके. 50वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट रिलीज कर दी गई है, जिसमें शो को सबसे फेमस से लेकर सबसे कम लोकप्रिय तक की रैंकिंग दी गई है. रूपाली गांगुली की स्टारर अनुपमा ने 2024 के शुरुआती महीनों में TRP चार्ट पर दबदबा बनाया था. अब साल खत्म होने के साथ उनकी रैंकिंग में गिरावट का आ रही है. इस बीच 2024 में प्रीमियर होने वाला शो उड़ने की आशा इस हफ्ते की TRP चार्ट में सबसे ऊपर है.

उड़ने की आशा

नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का शो उड़ने की आशा ऑडियंस का जमकर एंटरटेनमेंट कर रही है. इसकी फ्रेश कहानी, ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को बांधे रखा है. नेहा का किरदार सायली और कंवर का किरदार सचिन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अपने रिलेटेड ट्रैक की वजह से इस हफ्ते शो पहले नंबर पर रहा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक होने के बावजूद ये रिश्ता क्या कहलाता है हर हफ्ते टॉप ५ में जगह बनाने में कामयाब रहता है. इस हफ्ते समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर यह शो टॉप 2 में है. अभी फिलहाल कहानी अभिरा और अरमान की शादी की परेशानियों के इर्द-गिर्द घूमती है.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा की पिछले कुछ हफ्ते से रैंकिंग गिर रही है. 15 साल के जनरेशन गैप के बाद अलीशा परवीन और शिवम खजूरिया ने रोल प्ले किया. इस लीप के बाद कहानी अनुपमा और उनकी बेटी राही के परेशान रिश्ते पर केंद्रित थी.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

अंकित रायज़ादा और श्रीतमा मित्रा का एडवोकेट अंजलि अवस्थी अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. यह शो इस हफ्ते टीआरपी के मामले में टॉप 4 में शामिल है. यह शो एक मजबूत महिला अंजलि के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक वकील हैं.

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो गुम है किसी के प्यार में शुरुआत में टॉप 3 शो में शुमार था. हालांकि, लीप के बाद शो की रैंक में लगातार गिरावट देखी गई है. फिलहाल शो ट्रैक सावी और रजत के उभरते रोमांस के इर्द-गिर्द घूमता है.

वहीं, 6वें नंबर पर झनक सीरियल है. जहां तारक मेहता का उलटा चश्मा ने 7वें नंबर पर है. इसके अलावा, आठवे पर मंगल लक्ष्मी और नौवें पर परिणीति और दसवें पर शिव शक्ति तप त्याग टांडव शामिल है.

अगला लेख