Begin typing your search...

'जो भी है घर में पहन के आ जाना..' फिल्म 'कभी-कभी' से अमिताभ बच्चन ने शेयर किया यश चोपड़ा के साथ मजेदार किस्सा

दिग्गज स्टार ने बताया कि कैसे उन्होंने गहन, एक्शन से भरपूर 'दीवार' की शूटिंग से कुछ ही दिनों में उन्हें अपनी रोमांटिक फिल्म 'कभी-कभी' के लिए जाना पड़ा.

जो भी है घर में पहन के आ जाना.. फिल्म कभी-कभी से अमिताभ बच्चन ने शेयर किया यश चोपड़ा के साथ मजेदार किस्सा
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Dec 2024 8:03 PM

टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के फैंस को अक्सर अमिताभ बच्चन के शानदार करियर और पर्सनल लाइफ के दिलचस्प किस्से सुनने को मिलते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड के हालिया प्रमोशनल क्लिप में, बिग बी ने अपनी 1976 की रोमांटिक फिल्म 'कभी-कभी' के सेट से एक दिलचस्प कहानी शेयर की, जिसमें बताया गया कि कैसे फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा ने उन्हें भूमिका के लिए अपने कपड़े पहनने के लिए कहा था.

दिग्गज स्टार ने बताया कि कैसे उन्होंने गहन, एक्शन से भरपूर 'दीवार' की शूटिंग से कुछ ही दिनों में उन्हें अपनी रोमांटिक फिल्म 'कभी-कभी' के लिए जाना पड़ा. बच्चन ने याद किया, 'दीवार की शूटिंग चल रही थी, और जैसा कि आप जानते हैं, दीवार फाइट सीक्वेंस, एक्शन और उन सभी चीजों से भरपूर फिल्म है. उस फिल्म को पूरा करने के ठीक दो दिन बाद, मुझे 'कभी-कभी' की शूटिंग के लिए कश्मीर जाना पड़ा, यह एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें चारों ओर फूल, ठंडी पहाड़ी हवाएं और एक अलग माहौल था.'

फिल्म के लिए क्या पहनूंगा?

उन्होंने आगे कहा, 'दीवार की शूटिंग पूरी करने के बाद बिग बी ने कभी-कभी के लिए अपने लुक के लिए क्लैरिटी मांगी। यश चोपड़ा के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए बिग बी ने कहा, 'इसलिए, कश्मीर जाने से पहले, मैंने यश जी से पूछा कि मैं फिल्म के लिए क्या पहनूंगा?. उनका जवाब था, 'अपने कपड़े खुद पहनो वे अच्छे दिखेंगे और मैंने बिल्कुल यही किया। उस फिल्म में आप मुझे जो भी कपड़े पहने हुए देखेंगे, वे मेरी अपनी अलमारी से हैं.'

ब्लॉकबस्टर सफलता

'दीवार' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद 'कभी-कभी' यश चोपड़ा की अमिताभ बच्चन के साथ दूसरी फिल्म थी. दोनों फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहीं, साथ ही 'दीवार' ने एक कल्ट क्लासिक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली. इस बीच, 'कभी-कभी' अपने सदाबहार साउंडट्रैक के लिए खड़ा हुआ, जिसमें 'कभी-कभी मेरे दिल में', 'मैं पल दो पल का शायर हूं', और 'तेरे चेहरे से' जैसे बेस्ट ट्रैक शामिल है.

अगला लेख