Begin typing your search...

Year Ender 2024 : बॉलीवुड सेलेब्स एक्टर्स समेत इन टीवी स्टार्स को मिला इस साल अपना हमसफर

सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी 2024 को मुंबई में हुई. इसके बाद 10 जनवरी 2024 को राजस्थान के उदयपुर में दोनों ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.

Year Ender 2024 : बॉलीवुड सेलेब्स एक्टर्स समेत इन टीवी स्टार्स को मिला इस साल अपना हमसफर
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Dec 2024 7:31 PM IST

इस साल बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स को अपना हमसफर मिल गया. जो अपने पार्टनर के साथ 2025 का जश्न मनाएंगे। वहीं साल 2024 में एक या दो नहीं बल्कि कई सेलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंधे हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल का है। जिनकी 12 दिसंबर को धूमधाम से शादी हुई. इस कपल के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला समेत कई टीवी सेलेब्स के नाम भी शामिल है. आइये नजर डालते हैं उन कपल पर.

रकुल प्रीत सिंह लव स्टोरी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी साल 2024 को शादी के बंधन में बंधे। इस कपल ने परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के साथ गोवा में शादी रचाई. दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रकुल ने बताया था कि जैकी उनकी बिल्डिंग में रहते थे. पड़ोसी होने के बावजूद दोनों ने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की. लेकिन एक बार रकुल और जैकी की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई और दोनों दोस्त बन गए.

ये भी पढ़ें :'Bhoot Bangala' की सेकंड लीड एक्ट्रेस के नाम से उठा पर्दा, 25 साल बाद अक्षय के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

कृति-पुलकित

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी इसी साल की 15 मार्च को हुई. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड के एक पावर कपल हैं, जो अपनी प्यारी-प्यारी सोशल मीडिया एंट्री से अपने फैंस को एक्साइटेड कर देते हैं. दोनों की मुलाकात 2018 में आई कॉमेडी फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के सेट पर हुई थी. लेकिन अनीस बज़्मी की एक्शन-कॉमेडी 'पागलपंती' (2019) की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई.

इरा-नुपुर

सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी 2024 को मुंबई में हुई. इसके बाद 10 जनवरी 2024 को राजस्थान के उदयपुर में दोनों ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. बात करें दोनों की लव स्टोरी की तो जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थी तब आमिर ने नुपुर को बेटी की मदद के लिए बुलाया दोनों की मुलकात आमिर के घर पर हुई. इस डिप्रेशन के दौरान नुपुर ने इरा का बहुत अच्छे से ख्याल रखा जिसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

सोनाक्षी-जहीर

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को शादी रचाई। दोनों ने एक दूसरे को सात साल तक डेट किया। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया को नजरों से छुपाए रखा. सोनाक्षी सिन्हा ने ये भी कहा कि उन्होंने रिश्ते को छुपाकर रखने की कोई खास वजह नहीं थी. वह स्वाभाविक रूप से मिले, उन्हें प्यार हो गया, डेट पर जाने लगे. इसके बाद सोनाक्षी को जल्द ही एहसास हो गया कि यह रिश्ता परमानेंट है.

नागा-शोभिता

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आखिरकार 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. इस स्टार कपल की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक खूबसूरत पारंपरिक समारोह में हुई जो उनकी प्रेम कहानी में एक नए चैप्टर की शुरुआत है. बता दें कि शादी से पहले की चकचौंध भरी पार्टी को छोड़ शोभिता ने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल रास्ता अपनाने का ऑप्शन चुना. इस साल अगस्त में सगाई करने से पहले चैतन्य ने शोभिता को दो साल तक डेट किया. फैंस अक्सर इस कपल को वेकेशन पर स्पॉट करते थे.

कीर्ति-एंटनी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एंटनी थैटिल के साथ शादी के बंधन बंध गई है. यह शादी गोवा में पारंपरिक तरीके से शादी हुई. इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटनी एक बिजनेसमैन हैं जो दुबई और अपने होमटाउन कोच्चि, केरल से काम करते हैं. हालांकि एंटनी थैटिल अपनी जिंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं. उनके रिश्ते की बात करें तो कीर्ति और एंटनी करीब 15 साल से डेटिंग कर रहे हैं. उनकी मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थी और एंटनी ग्रेजुएशन कर रहे थे.

सुरभि-करण

13 साल तक डेट करने के बाद सुरभि चंदना और करण शर्मा ने 2 मार्च 2024 को शादी रचाई। इस ग्रैंड वेडिंग के लिए जयपुर को चुना गया. शादी के बाद सुरभि और करण ने अमृता राव और आरजे अनमोल के यूट्यूब शो 'कपल ऑफ़ थिंग्स' पर अपनी ज़िंदगी के बारे में बात की थी. करण शर्मा पेशेवर एक बिजनेसमैन हैं.

सोनारिका-विकास

टीवी शो 'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी, 2024 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से शादी की. यह शादी रणथंभौर के नाहरगढ़ पैलेस में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई. दोनों ने नौ साल तक एक-दूसरे को डेट किया। शादी से पहले दोनों ने साल 2022 में सगाई कर ली थी.

सुरभि-सुमित

सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर, 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की. यह ग्रैंड वेडिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के एक रिसॉर्ट में हुई, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. सुरभि ज्योति अपने टीवी सीरियल 'कुबूल है', 'नागिन' और कई अन्य के लिए जानी जाती हैं. सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की मुलाकात म्यूज़िक वीडियो 'हांजी- द मैरिज मंत्रा' के सेट पर हुई थी. इस वीडियो में दोनों ने दूल्हा-दुल्हन का किरदार निभाया था.

आरती-दीपक

आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हुई थी. आरती गोविंदा की भतीजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं. वहीं दीपक नवी मुंबई के बिजनेसमैन है. आरती और दीपक ने शादी के बाद से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.


bollywood
अगला लेख