Ankita Lokhande की नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश, विक्की जैन से पहले इस एक्टर के प्यार में थी एक्ट्रेस
अंकिता लोखंडे की सबसे चर्चित लव स्टोरी सुशांत सिंह राजपूत के साथ थी. दोनों ने 2009 में टेलीविजन शो 'पवित्र रिश्ता' में एक साथ काम किया था. एक्टर ने मानव और एक्ट्रेस ने अर्चना का किरदार निभाया था.

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) न केवल अपने प्रोफेशनल करियर के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती है. 19 दिसंबर को एक्ट्रेस अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. साल 2009 में टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से डेब्यू करने वाली अंकिता को घर-घर में पहचान मिली.
इसके बाद उन्हें रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में उनके पति बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ देखा गया. हालांकि इस जोड़ी ने 'बिग बॉस' 17 से खूब लाइमलाइट खूब हैडलाइन बनाई. खासकर इस शो में एक्ट्रेस ने अपने दिवगंत एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह को लेकर कई अनकही बातें कही. आइए नजर डालते है उनकी लव स्टोरी पर.
अंकिता-सुशांत की लव स्टोरी
अंकिता लोखंडे की सबसे चर्चित लव स्टोरी सुशांत सिंह राजपूत के साथ थी. दोनों ने 2009 में टेलीविजन शो 'पवित्र रिश्ता' में एक साथ काम किया था. एक्टर ने मानव और एक्ट्रेस ने अर्चना का किरदार निभाया था. शो की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और उनका प्यार असल जिंदगी में परवान चढ़ने लगा. अंकिता और सुशांत की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई, और दोनों का रिश्ता पब्लिक में भी सुर्खियों में आ गया. दोनों ने लगभग छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया . हालांकि, 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया. इस ब्रेकअप के कारणों पर कभी पूरी तरह से चर्चा नहीं हुई, लेकिन खबरों के मुताबिक उनका रिश्ता लंबी दूरी, करियर की प्राथमिकताएं, और व्यक्तिगत मतभेदों के कारण टूट गया.
सुशांत के लिए उठाई आवाज
सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में आत्महत्या की घटना ने अंकिता लोखंडे को फिर से मीडिया की नजरों में ला खड़ा किया। जब सुशांत की मौत हुई, तो अंकिता ने उनके लिए न्याय की मांग की और इस मामले में अपनी आवाज उठाई. अंकिता ने दावा किया कि सुशांत के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कभी गंभीर समस्याएं नहीं देखी थीं जब वे एक साथ थे, लेकिन इसके बावजूद सुशांत की मृत्यु के बाद उनकी मानसिक स्थिति और उनकी मौत के कारणों पर कई सवाल उठाए गए थे. अंकिता का यह बयान विवादों का कारण बना, क्योंकि कई लोग मानते थे कि सुशांत को अवसाद जैसी समस्याओं का सामना हो रहा था, और अंकिता के बयान को कई लोग आलोचना के रूप में लेते थे। अंकिता ने बाद में यह स्पष्ट किया कि वह केवल अपने अनुभव से बात कर रही थीं और उनका उद्देश्य सुशांत की मृत्यु को हल्के में लेना नहीं था.
जिंदगी में आए विक्की जैन
सुशांत के साथ रिश्ते के बाद, अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से प्यार करना शुरू किया, जो एक बिजनेसमैन हैं. दोनों ने 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. विक्की और अंकिता की जोड़ी को बहुत ही निजी रखा गया, और वे अपनी जिंदगी में बहुत खुश दिखे. 2021 में, अंकिता और विक्की ने सगाई कर ली, और अंकिता ने इसे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया. उनकी सगाई को उनके फैंस ने बहुत ही प्यार से स्वीकार किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. हालांकि, कुछ लोग उनकी तुलना सुशांत से करने लगे, लेकिन अंकिता ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह विक्की के साथ अपनी जिंदगी में खुश हैं और सुशांत के साथ उनके रिश्ते के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया.
3 से 4 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ
अंकिता लोखंडे की नेट वर्थ का अनुमान कई सोर्स के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है. लेकिन 2024 के आसपास उनकी नेट वर्थ लगभग 25 से ₹35 करोड़ (लगभग 3 से 4 मिलियन डॉलर) के बीच हो सकती है. यह आंकड़ा उनके टीवी करियर, फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अन्य कमर्शियल एक्टिविटी से इनकम सोर्स पर बेस्ड है. अंकिता ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 2006 में की थी और बाद में उन्होंने फिल्मों में भी कदम रखा, जिसमें उनकी लीड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (2019) रही. इसके अलावा, वह कई ऐड और ब्रांड प्रमोशंस का हिस्सा भी रही हैं, जिनसे उनकी इनकम में वृद्धि हुई है.