Begin typing your search...

Bigg Boss 18: रजत-दिग्विजय की नहीं थम रही लड़ाई, विवियन ने पलटा गेम प्लान, ये कंटेस्टेंट बना टाइम गॉड

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते अविनाश मिश्रा घर के नए टाइम गॉड बने थे. अब दोबारा से इस पावर के लिए बिग बॉस ने टास्क दिया है, जिसमें रजत और दिग्विजय दोबारा से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 18: रजत-दिग्विजय की नहीं थम रही लड़ाई, विवियन ने पलटा गेम प्लान, ये कंटेस्टेंट बना टाइम गॉड
X
( Image Source:  Instagram/colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 18 Dec 2024 7:21 PM

बिग बॉस 18 में लड़ाई-झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बदलते गेम प्लान और ट्विस्ट ने शो में एंटरटेनमेंट का डोज़ बढ़ा दिया है. नए टाइम गॉड के लिए घर में कंटेस्टेंट अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं.

कलर्स टीवी ने एक नया प्रोमो अपलोड किया है, जिसमें बिग बॉस कहते हैं कि जिस कंटेस्टेंट की टोकरी में ज्यादा फल होंगे, वह अगल टाइम गॉड बन जाएगा. इस पर सभी कंटेस्टेंट टोकरी में फल डालने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. जहां करण वीर मेहरा विवियन डीसेना से कहते हैं कि दोस्ती का फल दिखा दे भाई. इस पर विवियन ने जवाब दिया कि तेरे नसीब में फल है ही नहीं.

शिल्पा ने कसा विवियन पर तंज

विवियन कहते हैं, जो छल करता है उसके नसीब में फल नहीं होता है. इस पर शिल्पा शिरोडकर ने विवियन पर तंज कसते हुए कहा जो समीकरण बनाते हैं, उनके नसीब में फल होता है. इस टास्क में करणवीर और दिग्विजय राठी विवियन से फल छीनने की कोशिश करते हैं. इस टास्क में रजत दलाल को संचालक होते हैं. जहां टास्क के दौरान ईशा और दिग्विजय के बीच लड़ाई हो जाती है.

रजत-दिग्विजय की फिर हुई लड़ाई

हालांकि, रजत दिग्विजय की बात को अनदेखा कर देते हैं, जिससे दिग्विजय भड़क जाते हैं. वह रजत पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि तूने देखा किसने धक्का मारा?. इस पर रजत कहते हैं कि मैं संचालक हूं. मैं डिस्क्वालिफाई कर दूंगा.दिग्विजय राठी फिर विवियन से फल छीनने की कोशिश करते हैं. जब रजत उन्हें रोकता है, तो दिग्विजय अपना आपा खो देता है और उनसे कहते हैं कि वह उसे न छुए. इसके बाद दिग्विजय और रजत एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और एक-दूसरे को धमकी देते हैं.

दिग्विजय रजत दलाल पर चिल्लाते हैं, "ये करेगा ना मुझसे बाहर भी खाएगा. मैं डरता नहीं हूं. मैं तेरे सोशल मीडिया की लड़ाई नहीं लड़ता. क्या करेगा?

कौन बना नया टाइम गॉड?

बता दें कि चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, चुम दारंग, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. वहीं, द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार इस बार टाइम गॉड की बाजी श्रुतिका अर्जुन ने जीत ली है.

https://www.statemirror.com/entertainment/bigg-boss-18-shrutika-arjun-new-time-god-know-the-update-135400

bigg boss 18
अगला लेख