Begin typing your search...

करोड़ों के कर्ज ने इस टीवी एक्ट्रेस का किया बुरा हाल, सड़क पर बितानी पड़ी रात, प्लास्टिक की थैलियों में खाना पड़ा खाना

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में शेयर किया कि कैसे एक घर खरीदने और 3.5 करोड़ का भारी कर्ज लेने के बाद वह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं.

करोड़ों के कर्ज ने इस टीवी एक्ट्रेस का किया बुरा हाल, सड़क पर बितानी पड़ी रात, प्लास्टिक की थैलियों में खाना पड़ा खाना
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Dec 2024 7:34 PM IST

फाइनेंसियल चैलेंज जो न सिर्फ आम इंसानों की जिंदगी को और उनकी मेंटल हेल्थ को उथल-पुथल में धकेल देती है. बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी सेलेब्स को ऐसे हालातों से गुजरना पड़ता है. एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में शेयर किया कि कैसे एक घर खरीदने और 3.5 करोड़ का भारी कर्ज लेने के बाद वह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं.

ब्रुट इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने खुलासा किया, 'मैंने एक घर खरीदा था और मुझ पर 2.5 करोड़ का कर्ज था, और इसके अलावा मुझे याद है कि मेरे ऊपर कुल 3.25 से 3.5 करोड़ का कर्ज था. मुझे लगा कि सब कुछ ठीक है, नार्मल है... मेरा शो अचानक बंद हो गया.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं चार दिनों तक सड़कों पर थी...मेरे पास ऑडी ए6 थी जिसमें मैं सोती थी. मैंने अपना सामान अपने मैनेजर के घर पर जमा कर दिया था और मैंने खुद को अपने परिवार से पूरी तरह से दूर कर लिया था.'

मेरी जिंदगी के वो चार दिन

देसाई ने याद किया कि वह रिक्शा चालकों का सिर्फ 20 रुपये का खाना प्लास्टिक की थैलियों में खा लेती थीं और कभी-कभी उन्हें उनमें कंकड़ भी मिल जाते थे. वे चार दिन मेरे जीवन में बहुत कठिन थे. मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने बारे में सोचा भी नहीं है. मैं हर चीज़ में इतना उलझ गई कि मैं अपने बारे में सोचना ही ही भूल गई.' टीवी एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करना जारी रखा कि कैसे उनके सभी रिश्ते पीछे छूट गए. उन्होंने कहा, 'मेरा तलाक हो गया, फिर मेरे दोस्तों के साथ, उन्होंने सोचा कि मैं बहुत मुश्किल थी क्योंकि मैं ज्यादा व्यक्त नहीं करती थी, फिर मेरे परिवार ने सोचा कि मेरे सभी फैसले गलत थे.'

फिजिकल चैलेंज ने बढ़ाई चुनौतियां

अपनी लाइफ में आए इतने तनाव के बीच रश्मि को सोरायसिस हो गया, जिससे उनके कॉन्फिडेंस पर काफी असर पड़ा क्योंकि उनके बाल गंभीर रूप से झड़ने लगे और वजन भी काफी बढ़ गया. इन फिजिकल चैलेंज ने उसकी चुनौतियों को और बढ़ा दिया, जिससे उसकी परेशानी की भावना और गहरी हो गई. उनकी कहानी इस बात की क्लियर याद दिलाती है कि कैसे अनकंट्रोलड फाइनेंसियल कमिटमेंट्स आपको डिप्रेस्ड कर सकती है. जिससे मेंटल हेल्थ और रोजमर्रा की जिंदगी पर बुरा असर पड़ता है.

को-एक्टर से शादी फिर तलाक

रश्मि देसाई जो लोकप्रिय टीवी शो उतरन में नजर आई. उन्होंने इस शो तपस्या ठाकुर की भूमिका निभाई। जिसे उन्हें घर-घर में पहचान मिली। रश्मि 'बिग बॉस' 13 समेत अन्य रियलिटी शो का हिस्सा बनी. उन्हें 'दिल से दिल तक' और 'अधूरी कहानी हमारी' समेत अन्य शो में देखा गया. रश्मि देसाई की पहली शादी एक्टर नंदीश संधू से हुई थी, जो उनके को-एक्टर थे. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे. उनकी मुलाकात लोकप्रिय टीवी शो 'उतरन' में एक साथ काम करने के दौरान हुई थी, जिसमें नंदीश ने वीर सिंह की भूमिका निभाई थी. हालांकि, उनकी शादी को चुनौतियों का सामना करना पड़ा और लगभग 4 साल तक शादीशुदा रहने के बाद, रश्मी और नंदीश ने 2016 में अलग होने का फैसला किया। उनका तलाक व्यक्तिगत मतभेदों के कारण उनका रिश्ता तनावपूर्ण हो गया था.

अगला लेख