Allu Arjun के पिता ने भगदड़ पीड़ित के पति और बेटे से की मुलाकात, वेंटिलेटर पर है 9 वर्षीय बच्चा
अल्लू अर्जुन के पिता ने अस्पताल में मृत महिला के बेटे और पति से भी मुलाकात की. जहां डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दी है कि भगदड़ के दौरान बच्चे को ऑक्ससीजन न मिलने से दिमाग पर बुरा असर पड़ा है.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता अल्लू अरविंद (Allu Arvind) ने बुधवार को हैदराबाद अस्पताल का दौरा कर उस बच्चे की स्थिति का हालचाल लिया, जो 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में घायल हो गया था.
कथित तौर पर, तेलुगु स्टार के पिता ने अस्पताल में मृत महिला के पिता और पति से भी मुलाकात की. इससे कुछ ही घंटे पहले तेलंगाना की स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टीना जेड चोंगथु और हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने भी पीड़ित से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी शेयर की.
बच्चा वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं
उन्होंने बताया कि बच्चे के मस्तिष्क को क्षति पहुंची है और उसे ठीक होने में समय लगेगा. आनंद ने कहा, 'भगदड़ के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई में कमी के कारण बच्चे के दिमाग को नुकसान पहुंचा है और डॉक्टरों ने कहा है कि दिमाग को सिग्नल्स का एनालाइज करने की कपैसिटी डेवलप करने में काफी समय लगेगा. फिलहाल बच्चा वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं. बता दें कि महिला इस महीने की शुरुआत में 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में थी, जब अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी, जो म्यूजिक डायरेक्टर देवी के साथ इवेंट में भाग ले रहे थे.
सुपरस्टार ने बिताई थी एक रात जेल में
हंगामे में, थिएटर का मेन गेट गिर गया, जिसके बाद भगदड़ मच गई. एक 35 वर्षीय महिला की जान चली गई और उसका 9 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. अल्लू अर्जुन को मामले के सिलसिले में 13 दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था. उनके घर से उन्हें हिरासत में लिया गया और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तब पैन इंडिया स्टार को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. हालांकि, कागजी कार्रवाई में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी.