बातों से अच्छा है रोमांस कर लो.....Two Much में Vikcy Kaushal की एडवाइस, रिलेशनशिप पर बोलीं Kriti Sanon
ट्विंकल खन्ना और काजोल के पॉपुलर चैट शो 'टू मच' के अगले एपिसोड में विक्की कौशल और कृति सनोन, काजोल और ट्विंकल के साथ सोफे पर बैठकर मज़ेदार बातें करेंगे. यह एपिसोड गुरुवार को रिलीज़ होगा.
बॉलीवुड की नई फिल्मों में दर्शकों को सबसे ज्यादा मजा तब आता है, जब वे स्क्रीन पर कोई बिल्कुल नई जोड़ी देखते हैं. दो एक्टर्स का पहली बार साथ आना, उनकी ताज़ा केमिस्ट्री और नया अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आता है. जैसे कि फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य और साहेर बम्बा, मेट्रो इन डिनो में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान, और थम्मा में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना ये सभी उदाहरण हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आए.
अब बात करते हैं दो ऐसे बॉलीवुड सितारों की, जिन्होंने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, लेकिन नेटिज़न्स को लगता है कि ये दोनों साथ में कमाल की जोड़ी बना सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल और कृति सनोन की. अभी तक इन्हें किसी फिल्म के लिए साथ नहीं लिया गया है, लेकिन इस हफ्ते ये दोनों एक खास चैट शो में साथ नज़र आने वाले हैं.
विक्की करते हैं नमस्ते
ट्विंकल खन्ना और काजोल के पॉपुलर चैट शो 'टू मच' के अगले एपिसोड में विक्की कौशल और कृति सनोन, काजोल और ट्विंकल के साथ सोफे पर बैठकर मज़ेदार बातें करेंगे. यह एपिसोड गुरुवार को रिलीज़ होगा. इसका टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. टीज़र में विक्की कौशल मंच पर आते ही हाथ जोड़कर झुकते हैं. ट्विंकल मजाक में कहती हैं, 'अरे, तुम तो नमस्ते कर रहे हो! यंग लड़कियों से ऐसे ही मिलते हो क्या? विक्की हंसते हुए जवाब देते हैं, 'यंग लड़कियों के तो पर ही छू लेता हूं मैं! यह सुनकर कृति तुरंत बोल पड़ती हैं, 'पर छुएगा तो मार खाएगा! सब हंस पड़ते हैं.'
रिलेशनशिप पर बोली कृति सेनन
फिर ट्विंकल, काजोल और कृति मिलकर विक्की के पॉपुलर सॉन्ग 'तौबा तौबा' का हुक स्टेप ट्राई करती हैं. माहौल और मजेदार हो जाता है, जब कृति से पूछा जाता है कि उनका मौजूदा क्रश कौन है, तो वे कहती हैं, 'वो इंडस्ट्री से नहीं हैं.' जिसके बाद कमेंट सेक्शन में कई लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि शायद कृति अपने कथित बॉयफ्रेंड, यूके में रहने वाले बिज़नेसमैन कबीर बाहिया की बात कर रही हैं.
बातें तो होती रहेंगी
लेकिन एपिसोड का सबसे मज़ेदार पल तब आया, जब चारों को एक सवाल का जवाब 'हां' या 'ना' में देना था. काजोल ने कहा, 'अच्छा सेक्स अच्छी बातचीत से ज्यादा ज़रूरी है.' 'हां' में जवाब देते हुए विक्की ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'देखो, बातें तो होती रहेंगी!' उनकी यह बात सुनकर सभी ज़ोर से हंस पड़े. विक्की के फैंस इस समय बहुत खुश हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ अपने पहले बच्चे – एक प्यारे बेटे का स्वागत किया है. विक्की का यह हल्का-फुल्का कॉमेडी और मस्ती भरा अंदाज़ देखकर नेटिज़न्स को इस एपिसोड का और भी बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है.





