Dharmendra के निधन की झूठी अफवाहों पर IFTDA की कड़ी निंदा, कहा- गलत खबर से करोड़ों लोगों को तकलीफ हुई है
इस पूरे हफ्ते सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थी. कई न्यूज़ चैनल और वेबसाइट्स ने उनके मरने की खबर चला दी थी. 'एक्टर धर्मेंद्र डेथ न्यूज़ लाइव' जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के बारे में मौत की झूठी खबरें तेजी से फैल रही थी. इन अफवाहों को सुनकर लाखों फैंस बहुत दुखी और चिंतित हो गए थे. लेकिन अब धर्मेंद्र की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस से राजनीति में आईं हेमा मालिनी ने खुद आगे आकर इन सारी बातों को गलत बताया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि 89 साल के धर्मेंद्र बिल्कुल जीवित हैं, उनकी तबीयत स्थिर है और वे अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.
हेमा मालिनी ने इन झूठी खबरों को 'बहुत गैर-जिम्मेदाराना' और 'परिवार के लिए अपमानजनक' बताया. उनका यह बयान आते ही पूरे देश में वायरल हो गया. फैंस ने एक तरफ राहत की सांस ली, तो दूसरी तरफ उन लोगों पर गुस्सा भी जताया जो ऐसी अफवाहें फैला रहे थे. मंगलवार की सुबह हेमा मालिनी ने अपने एक्स हैंडल पर एक लंबा पोस्ट लिखा, 'जो कुछ हो रहा है, वह बिलकुल बर्दाश्त के बाहर है! बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया वाले कैसे झूठी खबर फैला सकते हैं? धर्मेंद्र जी इलाज के अच्छे असर से ठीक हो रहे हैं. यह सब देखकर बहुत दुख होता है. यह न सिर्फ गलत है, बल्कि परिवार की भावनाओं का अपमान भी है. कृपया सभी लोग परिवार की निजता का सम्मान करें और ऐसी बातें न फैलाएं.'
ऐसी अफवाहें तकलीफ देती है
इसके अलावा, भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशकों का संगठन यानी IFTDA ने भी एक बयान जारी किया. उन्होंने इन झूठी खबरों की कड़ी निंदा की और इसे 'बेहद दुखद और असंवेदनशील' बताया. संगठन ने कहा, 'हमारे प्यारे धर्मेंद्र जी सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं. वे तो ग्रेस, विनम्रता, और हमेशा जीवित रहने वाली कला का प्रतीक हैं. ऐसी निराधार अफवाहें उनके परिवार, दोस्तों और करोड़ों फैंस को बेवजह तकलीफ देती है.' IFTDA ने सभी मीडिया वालों और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि वे संयम रखें, गरिमा बनाए रखें और जिम्मेदारी से काम करें.'
'एक्टर धर्मेंद्र डेथ न्यूज़ लाइव'
इस पूरे हफ्ते सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थी. कई न्यूज़ चैनल और वेबसाइट्स ने उनके मरने की खबर चला दी थी. 'एक्टर धर्मेंद्र डेथ न्यूज़ लाइव' जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. इससे फैंस में घबराहट फैल गई, आखिरकार हेमा मालिनी को खुद सामने आना पड़ा और सच्चाई बतानी पड़ी. दरअसल, 1 नवंबर को धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. इसके बाद उन्हें मुंबई के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ लोग कह रहे थे कि उन्हें ICU में रखा गया है और लाइफ सपोर्ट पर हैं, लेकिन यह सब गलत साबित हुआ. उनके बेटे सनी देओल की टीम ने भी आधिकारिक बयान जारी किया. उसमें लिखा था, 'धर्मेंद्र जी की हालत पूरी तरह स्थिर है. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. जैसे-जैसे अपडेट मिलेगा, हम बताएंगे. सभी से प्रार्थना है कि वे जल्दी ठीक हो जाएं और परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखें.'
फैंस कर रहे हैं प्रार्थना
अब अच्छी खबर यह है कि अफवाहों के बावजूद धर्मेंद्र की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. उनके परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में उनके साथ हैं. वे सभी चाहते हैं कि इस मुश्किल समय में उनकी निजता बनी रहे और लोग बेवजह की बातें न फैलाएं. फैंस भी अब प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका चहेता स्टार जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए.





