Begin typing your search...

Dharmendra के निधन की झूठी अफवाहों पर भड़की Hema Malini, कहा- बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है

ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कुछ मीडिया संस्थान धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर गलत और झूठी अफवाहें फैला रहे हैं.

Dharmendra के निधन की झूठी अफवाहों पर भड़की Hema Malini, कहा- बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है
X
( Image Source:  Instagram : dreamgirlhemamalini )
रूपाली राय
Curated By: रूपाली राय

Published on: 11 Nov 2025 10:24 AM

बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र (Dharmendra) को बीते सोमवार की शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. माहौल इतना गंभीर और ग़मगीन हो गया था की हर तरफ सुपरस्टार की सलामती की दुआएं होने लगी. उनसे मिलने शाहरुख़ खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ पहुंचे. वहीं सलमान खान, अमीषा पटेल और गोविंदा जैसी हस्तियां कल अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे. लेकिन सुबह उनके निधन की खबर से सभी चौंका दिया जब कुछ वेबसाइट और चैनल्स ने खुलासा किया कि 89 वर्षीय धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे. पूरे सोशल मीडिया पर शोक संदेश आने लगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने उनकी निधन का शोक संदेश अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. लेकिन बाद में उन्हें ईशा देओल की इंस्टा पोस्ट के बाद अपने ट्वीट डीलिट करने पड़ें क्योंकि धर्मेंद्र ने हमें अलविदा नहीं कहा है बल्कि वह अभी अस्पताल में हैं और रिकवरी का रहे है. वहीं निधन का खंडन करने के लिए धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी आगे आईं लेकिन उनकी नाराजगी साफ़ जाहिर थी कि निधन की झूठी ख़बरों ने उन्हें कितना आहात किया.

धरम जी ठीक हैं

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें.' सिर्फ इतना ही नहीं हेमा ने आगे लिखा, 'मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करता हूँ, जो अस्पताल में निगरानी में हैं. उन पर लगातार नज़र रखी जा रही है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से उनके कल्याण और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं.'

मेरे पापा बिल्कुल ठीक हैं

ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कुछ मीडिया संस्थान धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर गलत और झूठी अफवाहें फैला रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया, 'मेरे पापा बिल्कुल ठीक हैं. उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है और डॉक्टरों की देखरेख में उनमें लगातार सुधार हो रहा है. हम सभी उनसे जल्द घर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं.' ईशा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें. उन्होंने सभी शुभचिंतकों और फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'पापा की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है, इसके लिए हम उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं जो लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं.'

धर्मेंद्र की विरासत

धर्मेंद्र (पूरा नाम: धर्म सिंह देओल) बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, निर्माता और पूर्व राजनेता हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा का 'ही-मैन' कहा जाता है. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में एक जाट परिवार में हुआ था. पिता केवाल कृष्ण सिंह देओल स्कूल हेडमास्टर थे. धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू किया. वे 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा सभी जॉनर में हिट रहे. उनकी प्रसिद्ध फिल्में- शोले (1975, वीरू का रोल), 'चुपके चुपके', 'धर्मवीर', 'फूल और पत्थर', 'अनुपमा', 'सत्यकाम', 'यमला पगला दीवाना' आदि. हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही (फिल्में जैसे 'सीता और गीता', 'शोले'). उन्होंने अपने बेटों सनी देओल (बेताब, 1983) और बॉबी देओल (बरसात, 1995) को लॉन्च किया.

bollywood
अगला लेख