92 साल के Prem Chopra मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, परिवार ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं; जानें हेल्थ अपडेट
अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने चोपड़ा की सेहत के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉक्टर पारकर ने बताया कि प्रेम चोपड़ा को दो दिन पहले उनके फैमिली कार्डियोलॉजिस्ट नितिन गोखले की देखरेख में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था.
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच खबरें आईं कि दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को भी सप्ताहांत के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, उनके परिवार ने फैंस को आश्वस्त किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है. एक्टर के दामाद विकास भल्ला ने इंडिया टुडे से बातचीत में पुष्टि की कि प्रेम चोपड़ा को उनकी बढ़ती उम्र के कारण एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विकास भल्ला ने कहा, 'यह सब उम्र से जुड़ी सामान्य प्रक्रियाएं हैं, किसी तरह की चिंता की बात नहीं है.' उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी पा सकते हैं. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम चोपड़ा हृदय रोग से संबंधित दिक्कतों के साथ-साथ वायरल और फेफड़ों के संक्रमण के चलते डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
डॉक्टर ने दी जानकारी
अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने चोपड़ा की सेहत के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉक्टर पारकर ने बताया कि प्रेम चोपड़ा को दो दिन पहले उनके फैमिली कार्डियोलॉजिस्ट नितिन गोखले की देखरेख में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्होंने बताया कि एक्टर का इलाज हृदय रोग और वायरल संक्रमण दोनों के लिए किया जा रहा है. डॉक्टर पारकर ने बताया कि प्रेम चोपड़ा आईसीयू में नहीं, बल्कि सामान्य वार्ड में भर्ती हैं और उनकी स्थिति बिल्कुल स्थिर है. इस बीच, एक्टर शरमन जोशी, जो प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा के पति हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा, 'बस कुछ रेगुलर टेस्ट चल रहे हैं, कल फिर अस्पताल आऊंगा.'
एक्टर का फ़िल्मी सफर
प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका नाम सुनते ही 60 और 70 के दशक की यादें ताजा हो जाती हैं. वह हिंदी फिल्मों के सबसे प्रसिद्ध खलनायकों में से एक रहे हैं. छह दशकों से ज्यादा लंबे अपने करियर में उन्होंने करीब 380 फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी फिल्मों में निभाए गए निगेटिव किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. उन्होंने अपनी दमदार आवाज़, मजबूत डायलॉग अदायगी और प्रभावशाली एक्टिंग से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनकी कुछ मशहूर फिल्मों में 'वो कौन थी?' (1964), 'उपकार' (1967), 'दो रास्ते' (1969), 'कटी पतंग' (1970), 'बॉबी' (1973), 'दो अनजाने' (1976), 'त्रिशूल' (1978), 'दोस्ताना' (1980) और 'क्रांति' (1981) जैसी बड़ी हिट्स शामिल हैं.





