भोपाल : मॉडल खुशबू अहिरवार की कैसे हुई मौत? 'राहुल' निकला कासिम, परिजन का आरोप- प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 27 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. सागर की रहने वाली और भोपाल में मॉडलिंग कर रही खुशबू अहिरवार मृत अवस्था में अस्पताल में पाई गई. उसे एक युवक गंभीर हालत में हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कहानी ने धार्मिक और आपराधिक रंग लेना शुरू कर दिया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 27 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. सागर की रहने वाली और भोपाल में मॉडलिंग कर रही खुशबू अहिरवार मृत अवस्था में अस्पताल में पाई गई. उसे एक युवक गंभीर हालत में हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कहानी ने धार्मिक और आपराधिक रंग लेना शुरू कर दिया.
परिवार का आरोप है कि खुशबू की हत्या किसी साधारण लव अफेयर का नतीजा नहीं बल्कि “धर्म परिवर्तन और जबरन रिश्ते” से जुड़ा मामला है. जिस युवक पर शक जताया जा रहा है, उसने पहले अपना नाम ‘राहुल’ बताया था, लेकिन असली नाम ‘कासिम अहमद’ निकला. खुशबू के शरीर पर दर्जनों चोटों के निशान मिले हैं-कमर पर बेल्ट के निशान, चेहरे और सिर पर गहरी चोटें, और गले पर घाव.
‘राहुल’ से हुई थी मुलाकात, उज्जैन घूमने के बहाने गई थी खुशबू
खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी की मुलाकात ‘कासिम अहमद’ से हुई थी, जो खुद को ‘राहुल’ बताता था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पिछले हफ्ते वह उसके साथ उज्जैन घूमने गई. मां ने कहा- “खुशबू ने खुद फोन करके बताया था कि वह उज्जैन जा रही है, एक दिन में लौट आएगी. कासिम ने भी कहा कि चिंता मत करना.” लेकिन उसी रात फोन आया कि खुशबू अस्पताल में है और उसकी मौत हो गई है.
शव पर कई गंभीर चोटों के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में खुशबू के शरीर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं. “कमर पर बेल्ट से मारने जैसे निशान हैं, चेहरा सूजा हुआ है और पूरे शरीर पर नीले-हरे धब्बे हैं.” गले पर दबाव के निशान भी पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार है.
परिवार का आरोप -यह हत्या है, ‘लव अफेयर’ नहीं
खुशबू की बहन का कहना है कि एक व्यक्ति अकेले ऐसा नहीं कर सकता. “मेरी बहन हेल्दी और फिट थी, यह एक साजिश है. एक से ज्यादा लोग शामिल थे. उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा था.” परिवार ने आरोप लगाया कि कासिम और उसके साथियों ने मिलकर खुशबू की हत्या की और अब मामले को “प्रेम विवाद” का रूप देने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई- आरोपी कासिम हिरासत में, पूछताछ जारी
थाना खजूरी पुलिस ने आरोपी कासिम अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामला प्रेम प्रसंग का है या धार्मिक और आपराधिक दबाव का. अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
‘डायमंड गर्ल 30’ के नाम से करती थी रील्स
खुशबू सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी. वह ‘DiamondGirl30’ नाम से इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी और कई स्थानीय विज्ञापनों में भी काम कर चुकी थी. दोस्तों के अनुसार, वह पिछले कुछ महीनों से तनाव में थी लेकिन वजह किसी को नहीं बताई थी. परिजनों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है. उनका कहना है कि इस घटना को ‘प्रेम प्रसंग’ बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह “हत्या और धर्म परिवर्तन का गंभीर मामला” है.





