कैसी है एक्टर धर्मेंद्र की अब तबीयत? हेमा मालिनी ने दिया Health Update, सलमान और शाहरुख पहुंचे मिलने, सोशल में मचा हल्ला
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत को लेकर फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है. हालांकि, उनकी पत्नी और अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर एक राहतभरा अपडेट दिया है.
Dharmendra Health Update:मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत को लेकर फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है. हालांकि, उनकी पत्नी और अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर एक राहतभरा अपडेट दिया है.
हेमा मालिनी ने एक्स (X) पर लिखा, “मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धरम जी की चिंता जताई. वह अस्पताल में ऑब्ज़र्वेशन पर हैं और लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने का आग्रह करती हूं.”
सलमान, शाहरुख और आर्यन खान पहुंचे अस्पताल
धर्मेंद्र की तबीयत की खबर सामने आने के बाद अभिनेता सलमान खान सबसे पहले उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. इसके कुछ घंटे बाद देर रात शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और परिवार से मुलाकात की. 89 वर्षीय अभिनेता की टीम ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है. टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया,
“धर्मेंद्र जी की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। आगे की जानकारी और अपडेट समय-समय पर साझा किए जाएंगे. सभी से निवेदन है कि वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार की निजता का सम्मान करें.”
इससे पहले दिन में टीम ने एक और बयान जारी करते हुए कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. “उन्होंने इस समय निजता बनाए रखने का अनुरोध किया है। धर्मेंद्र जी निगरानी में हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.” इससे पहले अक्टूबर 2025 में भी धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था. उस वक्त उनकी टीम ने कहा था,





