Begin typing your search...

प्रेग्नेंट हैं Katrina Kaif? मरून गाउन में कराया एक्ट्रेस ने फोटोशूट, फैंस बोले- बधाई हो

कैटरीना की प्रेग्नेंसी की चर्चा 30 जुलाई को तब शुरू हुई जब उनका और विक्की कौशल का एक वीडियो मुंबई के फेरी पोर्ट से वायरल हुआ. उस वीडियो में कैटरीना ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट और बैगी पैंट पहने नजर आई थी.

प्रेग्नेंट हैं Katrina Kaif? मरून गाउन में कराया एक्ट्रेस ने फोटोशूट, फैंस बोले- बधाई हो
X
( Image Source:  Instagram : katrinakaif, Reddit )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Sept 2025 11:35 AM IST

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है दोनों के पहले बच्चे की उम्मीद से जुड़ी खबरें. हालांकि अब तक न तो कैटरीना और न ही विक्की ने इन अफवाहों की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन नई-नई तस्वीरें और चर्चाएं इस अटकल को और हवा दे रही हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर कैटरीना की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वह मैरून कलर का गाउन पहनकर पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर देखते ही फैंस का ध्यान उनके बेबी बंप पर गया. लोगों ने तुरंत अंदाजा लगाया कि शायद यह उनका मैटरनिटी फोटोशूट हो सकता है. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि यह फोटो किसी ब्रांड विज्ञापन की शूटिंग से जुड़ी हो सकती है.

करीना की याद दिला दी

तस्वीर के वायरल होते ही रेडिट और इंस्टाग्राम पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने लिखा, 'उनके लिए बहुत खुश हूं… ढेर सारी बधाई.' दूसरे ने लिखा, 'मेरे अंदर का 14 साल का फैन खुशी से चिल्ला रहा है, बधाई हो.' वहीं एक तीसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'एक पल के लिए लगा कि ये तो प्रेग्नेंट करीना की याद दिला रही हैं.'

ये भी पढ़ें :Deepika Padukone के बाद इस बड़ी फिल्म से बाहर हुई Kiara Advani! इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

वीडियो से शुरू हुई थी अटकलें

कैटरीना की प्रेग्नेंसी की चर्चा 30 जुलाई को तब शुरू हुई जब उनका और विक्की कौशल का एक वीडियो मुंबई के फेरी पोर्ट से वायरल हुआ. उस वीडियो में कैटरीना ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट और बैगी पैंट पहने नजर आई थी. उन्होंने बहुत संभलकर कदम रखे, जिसे देखकर फैन्स को लगा कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई- क्या वह प्रेग्नेंट हैं? और “लगता है हां, बिल्कुल प्रेग्नेंट लग रही हैं.'

पहले भी उठ चुकी थीं चर्चाएं

यह पहली बार नहीं है जब कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हैं. नए साल की शाम पर उनकी पोल्का-डॉट ड्रेस वाली एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. उस वक्त भी सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके लुक को बॉलीवुड के मशहूर 'पोल्का-डॉट प्रेग्नेंसी मिथ' से जोड़ दिया था. क्योंकि पहले अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण भी प्रेगनेंसी के दौरान इसी तरह के प्रिंट्स में नजर आई थीं. हालांकि, सिर्फ़ एक ढीली-ढाली ड्रेस या किसी वायरल वीडियो से यह तय कर लेना सही नहीं कि कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है. कई बार यह चर्चाएं महज़ अटकल ही साबित होती .

अफवाहों का बाज़ार गर्म

7 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक और बड़ी अफवाह ने सबका ध्यान खींचा. एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि विक्की और कैटरीना अक्टूबर या नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. लेकिन कुछ ही घंटों में यह साफ हो गया कि यह खबर सच नहीं है. यह पोस्ट किसी फैन द्वारा बनाई गई थी और कपल या उनके करीबी लोगों ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.

bollywoodKatrina Kaif
अगला लेख