ब्राइडमेड बनकर Katrina Kaif ने लूटी लाइमलाइट, बेस्ट फ्रेंड पर लुटाया प्यार
हाल ही में एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह 'ससुराल गेंदा' फूल सॉन्ग पर डांस करते दिखाई दी. अब कैटरीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर शादी की कुछ खास तस्वीरें इंस्टा हैंडल पर शेयर की गई.

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ इन दिनों जश्न के मूड में है और अपनी फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी को खुलकर एंजॉय करती नजर आईं. हाल ही में एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह 'ससुराल गेंदा' फूल सॉन्ग पर डांस करते दिखाई दी. अब कैटरीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर शादी की कुछ खास तस्वीरें इंस्टा हैंडल पर शेयर की गई. उन्होंने अपनी दोस्त के लिए तस्वीरों के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया.
उन्होंने लिखा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी. करिश्मा आप जैसा कोई नहीं है, 16 साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब से आपकी खुशी और पागलपन ने मेरा ध्यान खींचा और तब से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आप हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रही हैं, चाहे कुछ भी हो, आप हमेशा मेरे लिए मौजूद हैं.'
मैं बहुत खुश हूं
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपके और मिखाइल के लिए बहुत खुश हूं, उसके रूप में आपको अब तक का सबसे शानदार जीवन साथी मिला है. मैं आप दोनों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, आपका हमेशा साथ रहना अब शुरू होता है.' बता दें कि खास मौके पर कैटरीना कैफ ने महिमा महाजन के 'फितूर' ऑटम/विंटर 2024 कलेक्शन से लहंगा चुना. एक्वामरीन कोर्सेट लहंगा सेट एक्ट्रेस बेहद सुन्दर लगी. तस्वीर में एक्ट्रेस के अलावा ब्राइडमेड्स में मिनी माथुर, इसाबेल कैफ नजर आ रही हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में ब्राइड करिश्मा कोहली के कैंडिड मोमेंट्स हैं.
फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगी एक्ट्रेस
कैटरीना जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, क्योंकि उनकी 2000 की हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नमस्ते लंदन' 14 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 'मैरी क्रिसमस' थी.