Begin typing your search...

Deepika Padukone के बाद इस बड़ी फिल्म से बाहर हुई Kiara Advani! इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

दिनेश विज़न पिछले दो महीनों से 'शक्ति शालिनी' के लिए एक नई और एनर्जेटिक चेहरे की तलाश में थे। उन्हें अनीत पड्डा का काम पसंद आया और उन्होंने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के अगले चैप्टर को अनीत पर बनाने का फैसला किया.

Deepika Padukone के बाद इस बड़ी फिल्म से बाहर हुई Kiara Advani! इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री
X
( Image Source:  Instagram : kiaraaliaadvani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Sept 2025 2:56 PM

बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेसेस, दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी, हाल ही में अपनी फिल्मों से बाहर किए जाने के कारण चर्चा में हैं. सबसे पहले खबर आई कि संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' से दीपिका पादुकोण को बाहर कर दिया गया. इसके बाद बीते गुरुवार को कल्कि के मेकर्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर साफ किया कि दीपिका अब कल्कि के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. मेकर्स का कहना था कि इस फिल्म के लिए काफी डेडिकेटेड और लंबे समय की कमिटमेंट की जरूरत है, लेकिन इस वक्त दीपिका उतनी निष्ठा नहीं दिखा पा रही हैं. इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चर्चा शुरू कर दी कि शायद दीपिका को मां बनने की कीमत चुकानी पड़ रही है.

अब ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में मां बनी कियारा आडवाणी को भी एक बड़ी फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है. जुलाई 2025 में बेटी की मां बनीं कियारा आने वाली फिल्म शक्ति शालिनी में लीड रोल निभाने वाली थीं, लेकिन अब उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा की जगह इस फिल्म में 22 साल की नई एक्ट्रेस अनीत पड्डा को साइन किया गया है. अनीत इससे पहले फिल्म सैयारा में नजर आ चुकी हैं और उनके काम से मेकर्स काफी प्रभावित हुए थे.

दो महीने से ढूंढ रहे नया चेहरा

एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि दिनेश विज़न पिछले दो महीनों से 'शक्ति शालिनी' के लिए एक नई और एनर्जेटिक चेहरे की तलाश में थे। उन्हें अनीत पड्डा का काम पसंद आया और उन्होंने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के अगले चैप्टर को अनीत पर बनाने का फैसला किया. सूत्र ने यह भी दावा किया कि अनीत ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट भी पूरा कर लिया है और उनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग 2025 के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि निर्देशक का नाम अभी गुप्त रखा गया है, लेकिन दिनेश विज़न आदित्य सरपोतदार (जिन्होंने मुनज्या बनाई थी) को निर्देशन की जिम्मेदारी देना चाहते हैं. वहीं, निर्देशक अजीतपाल सिंह का नाम भी इस रेस में शामिल बताया जा रहा है. अंतिम फैसला अगले पंद्रह दिनों में लिया जाएगा.

इस वजह से लिया गया फैसला

पहले आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कियारा आडवाणी को इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया था. प्रोडक्शन टीम का मानना था कि कियारा इस दमदार और संवेदनशील रोल को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतार सकती हैं. लेकिन अब हाल ही में मां बनीं कियारा अपने मदरहुड को एंजॉय करने में व्यस्त हैं, इसलिए मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस करने का फैसला लिया और उनकी जगह अनीत पड्डा को कास्ट कर दिया गया.

bollywood
अगला लेख