Bigg Boss 19 : मैंने 200 कॉलेज में लेक्चर दिया है.....Gaurav Khanna के सवाल पर क्या बोल गई Tanya Mittal
जब गौरव और मृदुल लगातार तान्या की संपत्ति और अचानक से अमीर बनने की कहानी जानने को एक्साइटेड रहते है. गौरव खन्ना ने तो यह तक बताया था कि साल 2018 में तान्या सिर्फ 20 रुपये के कार्ड बेचती थीं और अब अरबपति बन चुकी हैं.

'बिग बॉस 19' के घर में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नामों में से एक तान्या मित्तल हैं. घरवाले भी उनकी ज़िंदगी और बैकग्राउंड के बारे में जानने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं. तान्या शो में अक्सर अपने अमीर परिवार और आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में बातें करती रहती हैं. वह हमेशा कहती हैं कि उनका रहन-सहन किसी रानी से कम नहीं है.
हालांकि मृदुल तिवारी ने तान्या के बारें में एक बार गौरव खन्ना से जिक्र किया था कि तान्या बकलावा खाने के लिए दुबई जाती है और सेम डे पर वापस आ जाती है. जिसने न सिर्फ गौरव को काफी हैरान किया बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स को भी इस बात की हैरानी होती है. खेर अपनी अमीरी का गुणगान करने वाले तान्या से बीते एपिसोड में गौरव और मृदुल ने कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब तान्या ने साफ़ तौर पर नहीं दिया.
20 रुपये का कार्ड बेचती थी
जब गौरव और मृदुल लगातार तान्या की संपत्ति और अचानक से अमीर बनने की कहानी जानने को एक्साइटेड रहते है. गौरव खन्ना ने तो यह तक बताया था कि साल 2018 में तान्या सिर्फ 20 रुपये के कार्ड बेचती थीं और अब अरबपति बन चुकी हैं. गौरव खन्ना ने उनसे सीधा सवाल किया कि आखिर उनकी कंपनी का नाम क्या है? लेकिन तान्या ने साफ कहा कि वह इसे पब्लिकली रिवील नहीं करेंगी. जब मृदुल ने उनसे सालाना टर्नओवर के बारे में पूछा तो तान्या ने बताया कि उनकी ज्यादातर कमाई फार्मा की कंपनी से होती है. हालांकि मृदुल ने तर्क दिया कि इतनी बड़ी कंपनियां सोशल मीडिया पर आमतौर पर नज़र आती हैं, लेकिन तान्या की कंपनी का कहीं कोई जिक्र नहीं है. हालांकि जब गौरव ने पूछा कि फार्मा की पढ़ाई किए बिना इतनी कंपनी खोलना? तो तान्या ने कहा कि वह अब 200 से ज्यादा कॉलेज में बच्चो को स्टार्टअप पर लेक्चर दे चुकी है.
रियल स्टेट कारोबारी है तान्या के पिता
इस पर तान्या मित्तल ने जवाब दिया कि उनके पिता का रियल स्टेट बिज़नेस सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि दिल्ली के रियल एस्टेट सेक्टर में है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता हर साल 400 से 500 फ्लैट्स बेचते हैं. कुछ दिनों पहले भी लोगों ने इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि तान्या के पिता का नाम रोहिल मित्तल है और वे दिल्ली के नामी रियल एस्टेट कारोबारी हैं. अब तान्या के बयान से इस बात को कहीं न कहीं मजबूती मिलती दिखाई दी.
शहबाज से किया बड़ा खुलासा
तान्या मित्तल ने शहबाज बदेशा से बातचीत में यह खुलासा किया कि बड़े-बड़े बिज़नेस को प्रमोट करने का तरीका हमेशा सामान्य नहीं होता, बल्कि कई बार बहुत अलग और अनोखा होता है. उन्होंने कहा कि एक बार जब शो के टास्क के दौरान कोई कंटेस्टेंट उनके बहुत करीब, यहां तक कि उनकी गर्दन तक आ गया था, तब उन्हें गहरा धक्का लगा. तान्या ने यह भी बताया कि उनके परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या हो चुकी है, और यही वजह है कि उन्हें ऐसे हालात और भी ज्यादा डरावने और चौंकाने वाले लगते हैं. उनका मानना है कि यह एहसास बेहद बेचैन करने वाला होता है कि कोई व्यक्ति बिना किसी रोक-टोक के उनके करीब पहुंच सकता है.
सेफ्टी के लिए है बॉडीगार्ड्स
उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए उनके बॉडीगार्ड्स हर समय उनकी सुरक्षा में मौजूद रहते हैं. तान्या ने साफ कहा कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट केवल एक आध्यात्मिक इन्फ्लुएंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और यह उनके असली काम या बिज़नेस को दर्शाने के लिए नहीं है. उनके सोशल मीडिया की पहचान दरअसल उनके ब्रांड 'हैंड्स ऑफ़ लव' को प्रमोट करने के लिए है.