Begin typing your search...

राम-सीता पर कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट, पत्नी के साथ नो हनीमून, करियर ब्रेक की झूठी अफवाह, विवादों से जुड़ता रहा है Vikrant Massey का नाम

विक्रांत मैसी जल्द ही शनाया कपूर के साथ फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे. इसके अलावा, उनके पास यार जिगरी नाम से एक प्रोजेक्ट भी है. काम के अलावा, विक्रांत ने कई कॉन्ट्रोवर्सी भी की हैं. इनमें उनके ट्वीट से लेकर करियर ब्रेक की झूठी अफवाह शामिल है.

राम-सीता पर कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट, पत्नी के साथ नो हनीमून, करियर ब्रेक की झूठी अफवाह, विवादों से जुड़ता रहा है Vikrant Massey का नाम
X
( Image Source:  Instagram- vikrantmassey )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 April 2025 6:01 AM IST

विक्रांत मैसी एक टैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन एक्टिंग से साबित कर दिया कि वह अच्छे-अच्छे स्टार्स को टक्कर दे सकते हैं. फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद विक्रांत ने कई फिल्म और सीरीज में काम किया. इसके बावजूद भी उन्हें वह सक्सेस नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे.

विक्रांत मिर्जापुर से लेकर क्रिमिनल जस्टिस और छपाक जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन करियर के 17-18 साल बाद उन्हें दौलत और शोहरत दोनों मिली.

नो हनीमून

साल 2022 में विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी रचाई थी. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने बताया था कि वह शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाए. इतना ही नहीं, वह इस 3 साल की शादी में महज तीन महीने ही एक-साथ रहे हैं. साथ ही, उनका बेटा भी उनसे दूर ही बड़ा हुआ. वह अपने काम के चलते सिर्फ उसे फोटो से बड़ा होते देख पाए.

राम-सीता पर कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट

साल 2018 में विक्रांत मैसी ने एक ट्विट किया था. ट्वीट में भगवान राम और देवी सीता के बीच बातचीत को दिखाते हुए एक कार्टून था, जिसे कठुआ और उन्नाव मामले से जोड़ा गया था. कार्टून में देवी सीता राम के ‘भक्तों’ के बजाय रावण द्वारा अपहरण किए जाने पर राहत व्यक्त करती हैं. इस पर पिछले साल यानी 2024 में विक्रांत ने माफी मांगी थी.

पोस्ट पर मांगी माफी

विक्रांत मैसी ने एक्स पर पोस्ट कर माफी मांगते हुए कहा ' मैं कुछ शब्द कहना चाहूंगा. हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाना, बदनाम करना या उनका अनादर करना मेरा कभी इरादा नहीं था, लेकिन जब मैं मज़ाक में किए गए ट्वीट के बारे में सोचता हूं, तो मुझे इसकी अप्रिय प्रकृति का भी एहसास होता है. यही बात अखबार में छपे कार्टून को जोड़े बिना भी कही जा सकती थी. और मैं उन सभी से माफ़ी मांगना चाहूंगा, जिन्हें ठेस पहुंची है.

झूठा करियर ब्रेक

पिछले साल दिसंबर के महीने में विक्रांत मैसी ने एक ट्वीट से सभी को चौंका दिया था. अपने इंस्टाग्राम पर एक नोटर शेयर किया, जिसमें लिखा था 'पिछले कुछ साल और बाद का समय बेहतरीन रहा. मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए शुक्रअदा करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि एक पति, पिता और बेटे और एक्टर के रूप में मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं.' इससे सभी को लगा कि वह रिटायर हो रहे हैं, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग नहीं छोड़ रहे हैं बल्कि सिर्फ काम से ब्रेक ले रहे हैं.

अगला लेख