9 साल बाद बॉलीवुड लौटे Fawad Khan, लेकिन विवादों मे घिरी फिल्म 'अबीर गुलाल', क्यों हो रहा विरोध?
फवाद खान 9 साल बाद दोबारा से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. उनकी इस वापसी से फैंस बेहद खुश हैं, लेकिन अबीर गुलाल फिल्म के टीजर के बाद वह विवादों में फंस गए हैं. लोग उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं.

फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी फिल्म अबीर गुलाल का टीजर रिलीज किया गया था, जो ऑडियंस को काफी पसंद आया. इस फिल्म में फवाद वाणी कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.
यह फिल्म 9 मई को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी, लेकिन अब विवादों में घिर गई है, क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. चलिए जानते हैं आखिर फवाद की फिल्म का विरोध क्यों हो रहा है.
फिल्म के टीजर में दोनों एक्टर गाड़ी में बैठे होते हैं, जहां क्लिप की शुरुआत में फवाद 1942: ए लव स्टोरी का गाना 'कुछ ना कहो' गाते हैं. जैसे ही वह गाना पूरा करते हैं वाणी उनसे पूछती है ' क्या तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो? जिस पर फवाद जवाब देते हैं कि क्या तुम चाहती हो कि मैं ऐसा करूं?
क्यों हो रहा विरोध?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मनसे प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा कि वह इस फिल्म के खिलाफ हैं. उन्हें आज ही इस फिल्म के बारे में पता चला, लेकिन हम बता दें कि यह फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर है.
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट
इससे पहले भी फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को लेकर विवाद हुआ था. इस फिल्म को भारत में 2 अक्तूबर के दिन रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इस पर रोक लगा दी थी.
2016 में लगा बैन
2016 में दोनों देशों के बीच राजनीतिक विवादों के बाद भारतीय फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर अनऑफिशियल बैन लगा दिया था. हालांकि, 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से आधिकारिक रूप से बैन करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया.
कौन हैं फवाद खान?
फवाद अफजल खान एक पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर हैं. उन्हें एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. फवाद खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन सिटकॉम, जट एंड बॉन्ड से की थी. एक्टर को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था.