Begin typing your search...

चोरी किया रे! बस बुर्के को किया घूंघट और बन गई ओरिजनल फिल्म, Laapataa Ladies पर फिर लगा कॉपी का इल्जाम

साल 2024 में फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई थी, जिसकी कास्ट से लेकर कहानी तक सभी चीजों ने लोगों का दिल जीता था. इतना ही नहीं, इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया था. इतना ही नहीं, फिल्म को जापान में भी रिलीज किया गया था.

चोरी किया रे! बस बुर्के को किया घूंघट और बन गई ओरिजनल फिल्म, Laapataa Ladies पर फिर लगा कॉपी का इल्जाम
X
( Image Source:  Imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 April 2025 12:01 PM IST

साल 2024 में फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई थी, जिसकी कास्ट से लेकर कहानी तक सभी चीजों ने लोगों का दिल जीता था. इतना ही नहीं, इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया था. इतना ही नहीं, फिल्म को जापान में भी रिलीज किया गया था.

लापता लेडीज़ दो दुल्हनों की अदला-बदली की कहानी हैं, जिन्होंने घूंघट ओढ़ा होता है. यह फिल्म घूघंट प्रथा से लेकर पितृ समाज के कई पहलुओं को सामने लाती है. अब दोबारा से किरण राव की फिल्म विवादों में फंस गई है, जहां कहा जा रहा है कि यह फिल्म चोरी की गई है. जहां ओरिजनल फिल्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुर्का सिटी से कॉपी

बुर्का सिटी एक अरबी शॉर्ट फिल्म है, जो लापता लेडीज से काफी मिलती-जुलती है. 19 मिनट की इस फिल्म का डायरेक्शन फैब्रिस ब्रैक ने किया है. जहां एक शख्स अपनी खोई हुई पत्नी को ढूंढने के लिए बैचेन हो जाता है, क्योंकि बुर्के के कारण उसकी पत्नी बदल जाती है. यहां तक की फिल्म के सीन भी हुबहू है, जहां रवि किशन पूछताछ करते हैं. वह सीन भी कॉपी है.

यूजर्स के कमेंट

इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने कई कमेंट किए. जहां एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड में अब कुछ भी रियल नहीं रहा. वहीं, दूसरे ने कहा - बुर्का सिटी, 2019 शार्ट फिल्म बस बुर्का की जगह घूंघट इस्तेमाल करें. आपको भारत की तरफ से आस्कर के लिए एंट्री मिल जाएगी. एक यूजर ने लिखा- यह शर्मनाक है, क्योंकि मेकर्स फिल्म की सक्सेस का ऐसे मजा ले रहे थे, जैसे उन्होंने कुछ ओरिजनल बनाया हो.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लापता लेडीज़ को किरण राव ने डायरेक्ट किया है और इसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में नए टैलेंट को काम करने का मौका मिला, जिसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम शामिल हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ कमाए थे.


Aamir Khan
अगला लेख