Begin typing your search...

नहीं रहा अपना 'बैटमैन', 65 की उम्र में Val Kilmer का हुआ निधन, इस बीमारी ने ले ली जान

बैटमैन फेम Val Kilme की 65 साल की उम्र में मौत हो गई. वैल किल्मर ने कई फिल्मों में काम किया है. वह एक्टिंग में अपनी बेहतरीन रेंज के लिए जाने जाते हैं. साल 2015 में उन्हें गले का कैंसर हो गया था, जिसके कारण उनकी आवाज चली गई थी.

नहीं रहा अपना बैटमैन, 65 की उम्र में Val Kilmer का हुआ निधन, इस बीमारी ने ले ली जान
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 April 2025 1:44 PM IST

जिम मॉरिसन, डॉक हॉलिडे और बैटमैन फेम वैल किल्मर की निमोनिया से मौत हो है. इस बारे में उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया. वैल 2015 के बाद से गले के कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं, साल 2021 की डॉक्यूमेंट्री वैल की इस बीमारी के स्ट्रगल को दिखाया गया था.

वैल किल्मर का एक्टिंग के मामले में रेंज काफी हाई था. टॉप गन में निडर और कॉम्पिटिटिव आइसमैन का रोल निभाने से लेकर ओलिवर स्टोन की द डोर्स (1991) में द डोर्स के फ्रंटमैन जिम मॉरिसन के अपने बेहद रियलिस्टिक पोट्रे तक, किल्मर ने हॉलीवुड पर एक अलग छाप छोड़ी है.

जुइलियार्ड से हॉलीवुड तक का सफर

वैल किलमर लॉस एंजिल्स के चैट्सवर्थ में पैदा हुए हैं. उनके पिता एक एयरोस्पेस इंजीनियर और रियल एस्टेट डेवलपर थे, जबकि मां हाउसवाइफ थीं. उन्हें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जुइलियार्ड स्कूल से की, जहां वे ड्रामा डिवीजन में पार्ट लेने वाले सबसे कम उम्र के शख्स बने.

जुइलियार्ड में किल्मर ने हाउ इट ऑल बेगन नाम के एक ड्रामा का को-राइट किया. यह नाटक एक पश्चिमी जर्मन कट्टरपंथी की सच्ची कहानी पर आधारित था. उन्होंने 1983 में स्लैब बॉयज़ में अपना ब्रॉडवे डेब्यू किया, जिसमें सीन पेन और केविन बेकन के साथ एक्टिंग की. इसके बाद उन्हें जल्द ही हॉलीवुड से ऑफर आया.

वैल किल्मर का फिल्मी करियर

वैल किल्मर ने टॉप सीक्रेट से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने रॉकबिली टीन आइडल का किरदार निभाया था. इसके बाद वह टॉप गन में लेफ्टिनेंट टॉम आइसमैन कज़ान्स्की के रोल में नजर आए. 1990 के दशक के दौरान किल्मर ने कई मुश्किल रोल चुने. इनमें द डोर्स में जिम मॉरिसन के तौर पर उनकी परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आई थी.

हुआ था गले के कैंसर

2015 में किल्मर को गले के कैंसर का पता चला, जिसके कारण उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा. इसमें उनकी आवाज भी चली गई थी. इसके बावजूद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा और इसके लिए वॉयस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख