Begin typing your search...

कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ? लग्जरी गाड़ियों के थे शौकीन, जानें कौन सी थी फेवरेट कार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. धर्मेंद्र करोड़ों की संपत्ति मालिक थे. इसके अलावा दिग्गज अभिनेता को लग्जरी कारों का भी काफी शौक था. 65 साल पुरानी फिएट उनकी सबसे पसंदीदा कार थी.

कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ? लग्जरी गाड़ियों के थे शौकीन, जानें कौन सी थी फेवरेट कार
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 24 Nov 2025 3:10 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. 89 वर्षीय धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अब इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनसे जुड़ी खुशियों और यादों की गाथा आज उनके लाखों चाहने वालों के लिए ख़त्म हो गई है.

उनकी मौत से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि आम जनता में भी भारी दुःख है. धर्मेंद्र की एक आखिरी फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फैंस इसके रिलीज से पहले ही उन्हें विदा कहने को मजबूर हैं.

जनता का मिला अपार प्यार

धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत, सहज अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व से बॉलीवुड में एक अनमोल मुकाम हासिल किया. वे दशकों से इंडस्ट्री के स्तंभ रहे और उनकी कई फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उनका अभिनय सिर्फ हिंदी सिनेमा में नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की संस्कृति में एक अमिट छाप छोड़ गया. उनकी लोकप्रियता समय के साथ और भी मजबूत हुई और वे स्टाइल आइकन भी बन गए.

स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे थे धर्मेंद्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र पिछले कई समय से स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे थे. उनकी बीमारी और कमजोरी ने अंततः उनकी जान ले ली. निधन की खबर से जहां फिल्म उद्योग में शोक की लहर चली, वहीं फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ?

उनकी कुल संपत्ति रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 450 करोड़ रुपये के आस-पास है. इस अमीरी में वे सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक सफल निवेशक और लाइफस्टाइल आइकन भी थे. धर्मेंद्र का फार्महाउस महाराष्ट्र के खंडाला (लोणावाला) में लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फार्महाउस की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये है.

शानदार कार कलेक्शन

धर्मेंद्र सिर्फ फार्महाउस से ही नहीं, अपनी कार कलेक्शन के लिए भी मशहूर थे. उनके पास मर्सिडीज़-बेंज S-Class, मर्सिडीज़-बेंज SL500, लैंड रोवर रेंज रोवर आदि है, लेकिन उनकी सबसे पसंदीदा गाड़ी थी एक 65 साल पुरानी फिएट, जिसे वे बेहद संभालकर रखते थे.

bollywood
अगला लेख