Begin typing your search...

नहीं रहे बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में निधन- सदमे में देश, दिग्गजों ने कहा- एक युग का अंत

बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया. दिग्गज जो लंबे समय से अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर फाइट कर रहे थे. अब वह हमारे बीच नहीं रहे है. इस खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. वहीं पूरा बॉलीवुड शोक लहर में हैं.

नहीं रहे बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में निधन- सदमे में देश, दिग्गजों ने कहा- एक युग का अंत
X
( Image Source:  X handle )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Nov 2025 3:15 PM IST

बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म जगत के सितारे श्मशान घाट पर पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, हेमा मालिनी, आमिर खान, संजय दत्त और सलमान खान समेत कई दिग्गज भी विदाई देने पहुंचे.

वहीं अभिनेत्री काजोल और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि भारतीय सिनेमा के एक महान सितारे को हमेशा याद किया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है और धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे सभी सितारों की आंखें नम हैं.

सेलेब्स का रिएक्शन

बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे के महानायक नहीं थे, बल्कि मुख्यधारा सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे करिश्माई सितारों में से एक थे. “उनका व्यक्तित्व, उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और उनका आकर्षण सदियों तक याद किया जाएगा. वह भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेंगे.

करण ने आगे कहा कि धर्मेंद्र एक बेहतरीन इंसान थे, जो हर किसी को प्यार और सकारात्मकता से अपनाते थे. “उनका स्नेह, उनका आलिंगन और उनका दुलार अब हमेशा यादों में बसेगा. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी कमी आ गई है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. हमेशा और केवल एक ही रहेंगे— धरम जी. हम आपको याद करेंगे… दिल अभी भी कह रहा है- अभी ना जाओ छोड़कर… दिल अभी भरा नहीं. ओम शांति.”'

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अगर धर्मेंद्र के शानदार फिल्मी सफर को देखें तो उन्होंने साल 1960 में फ़िल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी रफ़्तार, रफ़्तार में रोमांस और दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए वह जल्द ही दर्शकों के दिलों पर छा गए. उनकी पर्सनालिटी, कद-काठी और तीखी नज़रों ने उन्हें इंडस्ट्री का सबसे हैंडसम हीरो बना दिया. रोमांटिक किरदारों से शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने जल्द ही एक्शन फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई और फिर सिलसिला ऐसा चला कि कभी रुका ही नहीं. अपने 65 साल के सुनहरे करियर में धर्मेंद्र ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और हर दौर में अपनी मौजूदगी मजबूत रखी.

अमिताभ बच्चन श्मशान घाट पहुंचे

धर्मेंद्र के निधन के बाद दिग्गज सितारों का जमावड़ा शुरू हो गया है. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन विले पार्ले श्मशान घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि पहुंचे हैं.

bollywood
अगला लेख