Begin typing your search...

Dharmendra Family Tree: दो बीवियां, छह बच्चे, 4 पोते और 5 नाती, देसी ही-मैन की रियल हैप्पी फैमिली

बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 89 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. ऐसे समय पर देओल परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है. उनका निधन किसी सदमे से कम नहीं है. कई दिग्गज स्टार्स उनके अंतिम संस्कार में पहुंच रहे हैं.

Dharmendra Family Tree:  दो बीवियां, छह बच्चे, 4 पोते और 5 नाती, देसी ही-मैन की रियल हैप्पी फैमिली
X
( Image Source:  Instagram : imeshadeol )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Nov 2025 3:21 PM IST

पंजाब के लुधियाना के पास एक छोटे से गांव साहनेवाल में 8 दिसंबर 1935 को एक जाट परिवार में जन्म हुआ था एक लड़के का, जिसका नाम रखा गया धर्म सिंह देओल. स्कूल के दिनों में ही वो इतना हैंडसम था कि लड़कियां जान छिड़कती थी, लेकिन उसकी नजर एक दिन फिल्मी मैगज़ीन के कवर पर पड़ी 'फिल्मफेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट'. बस, फिर क्या था! वो मुंबई भाग आए 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू किया, लेकिन असली धमाका हुआ 1970 में जब वो 'ही-मैन' बनकर आए. हम बात कर रहे है उस सितारे की जो अब हमारे बीच नहीं रहे लीजेंड धर्मेंद्र की जिन्होंने 24 नवंबर 2025 को 89 की उम्र में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे.

ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चलता रहा लेकिन मौत को हराकर धर्मेंद्र घर वापस आए और फैंस के चेहरे की खुशी लौट आई. लेकिन अब उनका जाना किसी गहरे सदमे से कम नहीं है. वीले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही. जहां अमिताभ अपने बेटे अभिषेक के साथ पहुंचे. आमिर खान भी वहां मौजूद रहे. अब बात करते हैं उनके परिवार की जहां दो स्टार बेटे और एक बेटी ने इंडस्ट्री में अपनी किस्मत चमकाई. लेकिन उससे पहले नजर डालते है धर्मेंद्र की दो शादियों पर जो पहले उन्होंने प्रकाश कौर से की और बिना तलाक के दूसरी शादी हेमा मालिनी से.

पहली शादी - प्रकाश कौर और चार बच्चे

1954 में, सिर्फ 19 साल की उम्र में, धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी कर ली. उस वक्त वो अभी स्टार भी नहीं बने थे. प्रकाश जी पंजाबी थीं और बिलकुल घरेलू। इस शादी से चार बच्चे हुए. सनी देओल (अजय सिंह देओल) – 1957, बॉबी देओल (विजय सिंह देओल) – 1969, विजी (विजेता) बड़ी बेटी और अजीता छोटी बेटी ये चारों आज भी प्रकाश कौर के साथ रहते हैं और धर्मेंद्र को 'पापा जी' कहकर बुलाते हैं.

दूसरी शादी - हेमा मालिनी और दो बेटियां

1980 में वो बात हुई जिसने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया. धर्मेंद्र जो शादीशुदा और चार बच्चों के पिता होने के बावजूद हेमा के प्यार में पड़ गए थे और उन्हें एक होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाई. हेमा उस वक्त ड्रीम गर्ल थीं और पहले से संजीव कुमार के साथ अफेयर की अफवाहें थी. लेकिन धर्मेंद्र ने फैसला कर लिया था चाहे कुछ भी हो जाए वह हेमा से शादी कर ही रहेंगे. चूंकि प्रकाश कौर तलाक नहीं दे रही थी, तो धर्मेंद्र और हेमा ने 1980 में इस्लाम कबूल कर लिया और निकाह कर लिया. धर्मेंद्र बने दिलावर खान और हेमा बनीं आयशा. इस शादी से दो बेटियां हुईं एक्ट्रेस ईशा देओल (1981), अब भरत तख्तानी से शादीशुदा, दो बेटियां हैं राध्या और मिराया. अहाना देओल (1985) वैभव वोहरा से शादीशुदा, दो बच्चे – जुड़वां बेटा-बेटी अस्त्रिया और डेरियस.

पोते और पोतियां

अब आते हैं पोते-पोतियों पर ये तो पूरा क्रिकेट टीम बन जाता है! सनी देओल की पत्नी पूजा देओल से दो बेटे: करण देओल (एक्टर, 'पल पल दिल के पास' किया डेब्यू), राजवीर देओल (2023 में डेब्यू 'द्रोण' से). बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल से दो बेटे- आर्यमन देओल (बिज़नेस कर रहा है) धरम देओल (छोटा, स्टडी पर फोकस) तो कुल मिलाकर धर्मेंद्र के 6 बच्चे, 3 बहूएं, और अब तक 7 पोते-पोतियां हो चुके हैं (2025 तक).

Sunny DeolBobby Deolbollywood
अगला लेख