Bigg Boss 19 : नॉमिनेशन टास्क में तान्या की हरकतों से भड़की मालती, दे दिया गाल पर जोरदार थप्पड़
यह पूरा ड्रामा कुनिका सदानंद के घर से बेघर होने के ठीक अगले दिन हुआ है. अब तो खबर यह भी आ रही है कि इस बार नॉमिनेशन टास्क के बाद घर के सारे बचे हुए सदस्य ही नॉमिनेट हो गए हैं. यानी इस हफ्ते कोई भी सुरक्षित नहीं है!
'बिग बॉस' सीजन 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और घर के अंदर का माहौल पूरी तरह से आग की तरह भड़क गया है. ग्रैंड फिनाले में बस कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं, इसलिए हर कोई जीत के लिए पागल हो रहा है. इसी बीच कलर्स चैनल ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. इस छोटे से प्रोमो ने पूरे इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया है.
प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क चल रहा होता है. तान्या मित्तल बहुत गुस्से में मालती चाहर के चेहरे पर जोर-जोर से 'नॉमिनेटेड' वाला स्टैंप दबा रही होती हैं. मालती को यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आती और वह एकदम से भड़क जाती हैं. अगले ही पल मालती चाहर तान्या मित्तल को जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं! थप्पड़ मारते ही प्रोमो खत्म हो जाता है, लेकिन दर्शकों का दिल जोरों से धड़क रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या मालती ने सिर्फ गुस्से में थप्पड़ मारा या तान्या की हरकत सच में इतनी गलत थी कि थप्पड़ बनता था?.
इस हफ्ते कोई भी सेफ नहीं
यह पूरा ड्रामा कुनिका सदानंद के घर से बेघर होने के ठीक अगले दिन हुआ है. अब तो खबर यह भी आ रही है कि इस बार नॉमिनेशन टास्क के बाद घर के सारे बचे हुए सदस्य ही नॉमिनेट हो गए हैं. यानी इस हफ्ते कोई भी सुरक्षित नहीं है! खतरे में आए सभी नाम इस प्रकार हैं- गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर. अब हर हफ्ते की तरह सिर्फ एक-दो लोग नहीं, बल्कि पूरा घर ही वोटिंग के लिए खुला हुआ है. फैंस बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि इस बार कुछ भी हो सकता है. कोई भी बड़ा नाम बाहर जा सकता है.
7 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले
'बिग बॉस' 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है और इन आखिरी हफ्तों में ट्विस्ट पर ट्विस्ट आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक तरफ मालती के सपोर्ट में लोग लिख रहे हैं कि 'तान्या को तो थप्पड़ बनता था', वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि हिंसा बिल्कुल गलत है. दोनों तरफ बहस बहुत जोरों पर है और हर कोई पूरे एपिसोड का इंतजार कर रहा है ताकि सच सामने आए तो तैयार रहिए, क्योंकि बिग बॉस का यह सीजन अब तक का सबसे धमाकेदार फिनाले देने वाला है!. वहीं बीते रविवार के वीकेंड के वार में कुनिका सदानंद घर से बहार हो गई है. जो घरवालों के लिए बेहद शॉकिंग था. सबको उम्मीद थी कुनिका और फिनाले तक जा सकती थी लेकिन अब वह घर से बाहर हो गई है.





