Begin typing your search...

पाकिस्तानी मौलाना का घिनौना बयान! Aishwarya Rai को आएशा राय बनाकर निकाह करूंगा; भड़के फैंस

यह वीडियो पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर शेयर किया गया. देखते ही देखते यह लाखों व्यूज बटोर चुका है. लोग इसे 'घटिया हरकत' बता रहे हैं और मौलाना की आलोचना में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. भारत में ऐश्वर्या के फैंस, जो उन्हें 'बॉलीवुड की क्वीन' कहते हैं, इस पर बेहद नाराज हैं.

पाकिस्तानी मौलाना का घिनौना बयान! Aishwarya Rai को आएशा राय बनाकर निकाह करूंगा; भड़के फैंस
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Nov 2025 11:46 AM

पाकिस्तान से अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं जो भारतीयों के बीच गुस्सा पैदा कर देती हैं. खासकर जब बात बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हो, तो मामला और भी संवेदनशील हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी मौलाना ऐश्वर्या राय के बारे में बेहद घटिया और अपमानजनक बातें करता नजर आ रहा है. यह वीडियो इतना आपत्तिजनक है कि भारत में उनके लाखों फैंस गुस्से से तिलमिला उठे हैं.

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि यह विवाद कैसे शुरू हुआ. कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन के वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव चल रहा है. तलाक की अफवाहें भी उड़ीं, जो सोशल मीडिया पर खूब फैली. इसी अफवाह का फायदा उठाते हुए इस पाकिस्तानी मौलाना ने एक टीवी शो या इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या पर अपनी काल्पनिक योजनाओं का खुलासा कर दिया. वीडियो में वह बिना किसी शर्म के ऐश्वर्या से शादी करने की बात करता है, लेकिन उसके लिए पहले उनका धर्म परिवर्तन कराने की योजना बताता है. यह सुनकर कोई भी सम्मानजनक व्यक्ति हैरान रह जाए.

ऐश्वर्या को 'आएशा राय' बना दूंगा

वीडियो में मौलाना कहता है, 'पहले ऐश्वर्या राय को मुसलमान बनाओ, फिर निकाह करेंगे. ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत नाम 'आएशा राय' लिखेंगे, मजा आ जाएगा. दो-चार महीने में उनकी तरफ से भी मुफ्ती साहब के लिए पैगाम आ जाएगा. मैं क्यों नाराज हूं यार? अल्लाह की तरफ से आने वाली हर नेमत के लिए एग्री होना तो मेरे इस्लाम का हुस्न है.' यहां वह खुद को 'मुफ्ती साहब' कहलवाता है और ऐश्वर्या को इस्लाम में लाने की कल्पना करता है. इतना ही नहीं, जब एंकर ने सवाल किया कि मुफ्ती साहब, आप गैर-मुस्लिम से कैसे निकाह कर सकते हैं?, तो मौलाना ने हंसते हुए जवाब दिया, 'ओ हो... ये जो हमारी राखी सावंत है, उसका नाम अब फातमा है.' यहां वह बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस राखी सावंत का जिक्र करके मजाक उड़ाता है, जो पहले से ही पाकिस्तान के कुछ मौलानाओं के निशाने पर रही हैं.

भड़के ऐश्वर्या के फैंस

यह वीडियो पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर शेयर किया गया. देखते ही देखते यह लाखों व्यूज बटोर चुका है. लोग इसे 'घटिया हरकत' बता रहे हैं और मौलाना की आलोचना में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. भारत में ऐश्वर्या के फैंस, जो उन्हें 'बॉलीवुड की क्वीन' कहते हैं, इस पर बेहद नाराज हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'और इनके लिए वो मुस्लिम बन जाएगी? मतलब कुछ भी बोल देते हैं ये लोग.' दूसरे ने कहा, 'खबीस की शक्ल है इसकी, शर्म करो.' तीसरे ने लिखा, 'पागलों का राजा है ये.' तो चौथे ने मजाक में कहा, 'अभी सलमान भाई को बताता हूं, देख लो क्या होता है.' ऐसे हजारों कमेंट्स आ रहे हैं, जो मौलाना की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग तो इसे पाकिस्तान की सांस्कृतिक पिछड़ापन का प्रतीक बता रहे हैं.

कौन हैं मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी?

यह विवादास्पद मौलाना कोई अनजान चेहरा नहीं है. उनका पूरा नाम मुफ्ती अब्दुल कवी (Mufti Abdul Qavi) है. वे पाकिस्तान के एक प्रमुख इस्लामी विद्वान और मौलवी हैं, जो अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. मुफ्ती कवी का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था, और वे इस्लामी कानून (शरिया) के विशेषज्ञ माने जाते हैं. वे विभिन्न टीवी चैनलों पर धार्मिक चर्चाओं में हिस्सा लेते हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. हालांकि, उनकी छवि विवादों से घिरी हुई है. पहले भी वे महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अजीबोगरीब बयान दे चुके हैं. उदाहरण के लिए, फरवरी 2025 में उन्होंने भारतीय एक्ट्रेस राखी सावंत से शादी करने का ऑफर रखा था, जिसके बाद राखी ने एक शर्त के साथ जवाब दिया था. इसी कड़ी में इस वीडियो में भी राखी का जिक्र आया. मुफ्ती कवी को पाकिस्तान में कुछ लोग 'प्रगतिशील' मौलवी मानते हैं, लेकिन भारत में उनके बयान हमेशा आलोचना का शिकार होते हैं. उनकी उम्र करीब 58 साल बताई जाती है, और वे अक्सर पाकिस्तानी टीवी शोज में एंकरों के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते दिखते हैं, जो अक्सर विवाद खड़ा कर देता है.

अगला लेख