30,000 करोड़ के प्रॉपर्टी के बाद चर्चा में आई Karisma Kapoor की बेटी, 95 लाख है Samaira Kapoor की कॉलेज फीस
शुक्रवार को करिश्मा कपूर के बच्चों की तरफ से वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि संजय कपूर की संपत्ति से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और रहन-सहन का सारा खर्च उठाने का वादा था, लेकिन समायरा की दो महीने की फीस अभी तक नहीं भरी गई.
समायरा कपूर की पढ़ाई को लेकर लोगों में बहुत दिलचस्पी है. इसका मुख्य कारण यह है कि दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहे एक केस में खुलासा हुआ कि समायरा जिस अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं, उसकी फीस करीब 95 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर है और यह फीस पिछले दो महीनों से नहीं भरी गई थी. यह पूरा मामला बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिज़नेसमैन संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहे कानूनी विवाद से जुड़ा हुआ है. संजय कपूर का निधन हो चुका है और उनकी वसीयत को लेकर उनकी पहली पत्नी करिश्मा कपूर के बच्चे (समायरा और कियान) और दूसरी पत्नी प्रिया कपूर के बीच कोर्ट में लड़ाई चल रही है.
समायरा कपूर अभी अमेरिका के मशहूर टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) में पढ़ाई कर रही हैं. यह यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स राज्य में है और अमेरिका के सबसे महंगे और अच्छे कॉलेजों में से एक मानी जाती है. समायरा ने 2023 में मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से 12वीं पास की थी. उसके बाद वे अमेरिका चली गईं और टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. उनका कोर्स 2027 में खत्म होगा, यानी अभी वे दूसरे साल में हैं. टफ्ट्स यूनिवर्सिटी की एक साल की ट्यूशन फीस करीब 95,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 80-85 लाख रुपये) है, और अगर रहने-खाने और दूसरी फीस जोड़ दें तो प्रति सेमेस्टर करीब 95 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इसीलिए यह खबर सुर्खियों में आई.
कोर्ट में क्या हुआ?
शुक्रवार को करिश्मा कपूर के बच्चों की तरफ से वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि संजय कपूर की संपत्ति से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और रहन-सहन का सारा खर्च उठाने का वादा था, लेकिन समायरा की दो महीने की फीस अभी तक नहीं भरी गई. जज ज्योति सिंह ने दोनों पक्षों से कहा कि इस केस को ज्यादा ड्रामा न बनाएं और छोटे-मोटे मुद्दों को आपस में सुलझाएं, बार-बार कोर्ट न लाएं. इसके बाद प्रिया कपूर की तरफ से कोर्ट में जवाब दिया कि समायरा की सारी बकाया फीस पहले ही जमा कर दी गई है और इसके सबूत (रसीदें) भी कोर्ट में पेश कर दिए गए हैं. अगली किस्त दिसंबर में देनी है, वो भी समय पर दी जाएगी यानी उनका दावा है कि फीस बकाया नहीं है.
असली विवाद क्या है?
दरअसल पूरा झगड़ा संजय कपूर की वसीयत पर है. करिश्मा के बच्चे समायरा और कियान कह रहे हैं कि वसीयत में कुछ गड़बड़ है और उसे चुनौती दे रहे हैं. दूसरी तरफ प्रिया कपूर और उनके छोटे बेटे का कहना है कि वसीयत बिल्कुल सही है और इसमें कोई शक करने की जरूरत नहीं है. प्रिया का यह भी कहना है कि पति का अपनी पत्नी को संपत्ति देना एक आम और अच्छी परंपरा है. फिलहाल कोर्ट में यह केस चल रहा है और दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं. समायरा की महंगी पढ़ाई और बकाया फीस की बात इसी बड़े संपत्ति विवाद का एक छोटा-सा हिस्सा बनकर सामने आई है.





