Begin typing your search...

कौन है टीवी कपल Ashlesha Savant और Sandeep Baswana? 23 साल के लिवइन रिलेशनशिप के बाद रचाई शादी

फोटोज देखकर फैंस की बाढ़ सी आ गई लाइक्स, कमेंट्स और बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा. अश्लेषा ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, 'मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आखिरकार मैं अपने लाइफ पार्टनर संदीप से शादी कर पाई. वृंदावन इसके लिए परफेक्ट जगह थी.

कौन है टीवी कपल Ashlesha Savant और Sandeep Baswana? 23 साल के लिवइन रिलेशनशिप के बाद रचाई शादी
X
( Image Source:  Instagram : baswanasandeep )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Nov 2025 10:23 AM

दोस्तों, टीवी की दुनिया में कई कपल्स ऐसे होते हैं जो न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इन्हीं में से एक हैं अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना. ये दोनों 23 साल से साथ जी रहे थे, लेकिन अब उन्होंने आखिरकार शादी का फैसला लिया है. 16 नवंबर 2025 को वृंदावन के मशहूर चंद्रोदय मंदिर में एक बेहद सादगी भरा और प्राइवेट समारोह हुआ, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल हुए. कोई बड़ा धूमधाम नहीं, बस प्यार और आशीर्वादों से भरा वो पल, जो इनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत मोड़ साबित हो रहा है. संदीप ने शादी के बाद एक इंटरव्यू में बताया, 'अश्लेषा और मैं अप्रैल 2025 में वृंदावन घूमने गए थे. वहां राधा-कृष्ण के मंदिरों में घूमते हुए हमें एक अजीब सा जुड़ाव महसूस हुआ. वो जगह इतनी शांतिपूर्ण और पवित्र लगी कि हमारा दिल कहने लगा कि यहीं हमारी शादी होनी चाहिए.

23 साल साथ रहने के बाद ये फैसला बिल्कुल नैचुरल लगा. हमारे माता-पिता तो सालों से इंतजार कर रहे थे, वो सबसे ज्यादा खुश हैं. हमने सोचा कि सादगी से करेंगे, तो भगवान कृष्ण के मंदिर में इससे बेहतर क्या हो सकता है? अश्लेषा और संदीप ने अपनी शादी की कुछ बेहद प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उनमें दोनों पिंक कलर के ट्रेडिशनल जोड़े पहने नजर आ रहे हैं अश्लेषा की साड़ी और संदीप का कुर्ता-पाजामा उन्हें परफेक्ट ब्राइडल कपल बना रहा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'और बस इसी तरह, मिस्टर और मिसेज बनकर हमने अपनी जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत कर दी. परंपरा ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली है. सभी के आशीर्वादों के लिए हम बेहद कृतज्ञ हैं.'

मन से कर चुके थे शादी

फोटोज देखकर फैंस की बाढ़ सी आ गई लाइक्स, कमेंट्स और बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा. अश्लेषा ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, 'मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आखिरकार मैं अपने लाइफ पार्टनर संदीप से शादी कर पाई. वृंदावन इसके लिए परफेक्ट जगह थी. अप्रैल में वहां जाते ही हमें लगा कि ये जगह हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए बनी है. ये फैसला अचानक लिया गया था, लेकिन दिल से निकला था. हमने इसे सिर्फ परिवार तक ही सीमित रखा, क्योंकि ये हमारा पर्सनल मोमेंट था. अब लग रहा है जैसे सब कुछ पूरा हो गया.' संदीप ने थोड़े हल्के-फुल्के अंदाज में बात की. उन्होंने हंसते हुए बताया, 'इतने सालों से लोग पूछते रहते थे भाई, शादी कब करोगे? जवाब देते-देते हम थक चुके थे. मेरे लिए तो अश्लेषा और मैं हमेशा से शादीशुदा ही थे. कुछ अलग फील नहीं हो रहा. ये वो चीज थी जो हम किसी न किसी दिन करने वाले थे, और आखिरकार हो गई. हम खुश हैं, प्यार और आशीर्वाद से भरे हैं. दोस्तों से इतना प्यार मिल रहा है कि खुद को धन्यभागी महसूस कर रहे हैं.'

कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर हुआ प्यार का आगमनये जोड़ी टीवी की दुनिया में 2002 से एक-दूसरे के साथ जुड़ी हुई है. दोनों की पहली मुलाकात स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर हुई थी. अश्लेषा ने इसमें टीशा मेहता विरानी का किरदार निभाया था, जबकि संदीप ने साहिल विरानी का रोल किया था. शो में दोनों को लवर्स के रोल में दिखाया गया था, और रील लाइफ का केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी बदल गया. 2004 से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में हैं, और 23 साल तक उन्होंने एक-दूसरे का साथ निभाया. इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन प्यार कभी कम नहीं हुआ. अश्लेषा फिलहाल स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'झनक' में अर्शी का किरदार निभा रही हैं. ये उनका लेटेस्ट प्रोजेक्ट है, जहां वो नेगेटिव शेड वाली रोल में धमाल मचा रही हैं. वहीं, संदीप आखिरी बार 'अपोलीना' नाम के शो में नजर आए थे, जहां उन्होंने एक इंटेंस कैरेक्टर प्ले किया था. दोनों की एक्टिंग जर्नी लंबी और इंस्पायरिंग है, जो दिखाती है कि टीवी इंडस्ट्री में कितनी मेहनत लगती है.

अश्लेषा सावंत की प्रोफाइल

टीवी की वर्सेटाइल एक्ट्रेस, जो हर रोल में जान डाल देती हैं अश्लेषा सावंत का जन्म 24 सितंबर 1984 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. वो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता वीपी सावंत एयर फोर्स ऑफिसर थे, जो 2018 में इस दुनिया से चले गए. मां मंगला सावंत हैं, और एक बहन सुयेशा सावंत भी हैं. अश्लेषा ने अपनी पढ़ाई पुणे से ही पूरी की, और शुरुआत में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. ग्लैडरैग्स कॉन्टेस्ट के लिए ट्रेनिंग ली और कई ब्रांड्स के लिए ऐड्स किए. एक्टिंग में उनका डेब्यू 2002 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से हुआ, जहां टीशा के रोल ने उन्हें नोटिस कराया. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुछ हिट शोज हैं- 'सात फेरे: सलोनी का सफर' (2005) – तारा सिंह का रोल, जिसके लिए उन्हें 2007 में इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला. ये शो उनकी सबसे आइकॉनिक परफॉर्मेंस मानी जाती है. 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'कुमकुम भाग्य' और 'अनुपमा'. अश्लेषा को उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वो पॉजिटिव, नेगेटिव या ग्रे शेड्स – हर रोल को इतनी बारीकी से निभाती हैं कि ऑडियंस का दिल जीत लेती हैं. उनकी हाइट करीब 5 फीट 5 इंच है, और वो हमेशा फिटनेस पर ध्यान देती हैं. नेट वर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) बताई जाती है, जो एक्टिंग और मॉडलिंग से कमाती हैं. अश्लेषा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क अपडेट्स शेयर करती हैं.

मल्टी-टैलेंटेड एक्टर संदीप बसवाना

संदीप बसवाना का जन्म 4 फरवरी 1978 को हिसार, हरियाणा में हुआ था. वो एक साधारण परिवार से हैं और पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से की. बाद में आईएमटी गाजियाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री भी ली. शुरुआत में मॉडलिंग की, कई ऐड्स किए जैसे क्वालिटी वॉल्स, एलजी और ब्रिटानिया. उनका सपना था क्रिएटिव फील्ड में कुछ करने का, चाहे एक्टर बने, राइटर या डायरेक्टर. टीवी में डेब्यू 2002 में 'कुछ झुकी पलकें' से हुआ, उसके बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में साहिल विरानी का रोल आया, जो उन्हें घर-घर पहचान दिलाया. कुछ लीड शोज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', तुझ संग प्रीत लगाई सजना, 'हिटलर दीदी', 'उड़ान', 'दिल दीवान गल्लां' हाल ही में 'अपोलीना' में लीड रोल. संदीप न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि डायरेक्टर और राइटर भी. 2022 में उन्होंने 'हरियाणा' फिल्म डायरेक्ट की, जो काफी सराही गई. 2018 में 'बिग बॉस' 12 में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आए. वो फिट रहने के लिए पुश-अप्स, स्ट्रेचिंग और स्किपिंग करते हैं. नेट वर्थ की बात करें तो करीब 10-15 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है. संदीप सोशल मीडिया पर डिजिटल क्रिएटर के तौर पर एक्टिव हैं, जहां वो अपनी क्रिएटिविटी शेयर करते हैं.

अगला लेख