Ramayan के लिए झूठा पीआर....Dining With the Kapoors में नॉनवेज खाते दिखे Ranbir Kapoor, फैंस के घेरे में आए एक्टर
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोग भड़क गए. नेटिजन्स (इंटरनेट यूजर्स) ने रणबीर की पीआर टीम पर झूठी कहानियां फैलाने का आरोप लगाया. लोग कह रहे हैं कि फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रणबीर की टीम ने यह सात्विक लाइफस्टाइल वाली बात गढ़ी थी.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक बार फिर सुर्खियों और विवादों में आ गए हैं. वजह है उनका एक नया वीडियो, जिसमें वे परिवार के साथ नॉनवेज खाते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले खबरें चल रही थीं कि रणबीर अपनी आने वाली फिल्म 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह सात्विक हो गए हैं यानी नॉन-वेज, शराब और सिगरेट सब छोड़ दिया है, सुबह जल्दी उठते हैं, योग-ध्यान करते हैं और बहुत अनुशासित जिंदगी जी रहे हैं. कहा जा रहा था कि यह सब उन्होंने भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा और किरदार की तैयारी के लिए किया है. लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है जो इन सारी खबरों पर पानी फेर रहा है.
यह वीडियो 'डाइनिंग विद द कपूर' नाम के खास प्रोग्राम का है, जो दिग्गज राज कपूर की 100वीं जुबली के मौके पर बनाया गया था. इस वीडियो में पूरा कपूर खानदान एक साथ डिनर कर रहा है. अरमान जैन सबको फिश करी-चावल, जंगली मटन और पाया सर्व कर रहे हैं. टेबल पर रणबीर कपूर, उनकी मम्मी नीतू कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रीमा जैन और बाकी परिवार के लोग बैठे हैं और सब मिलकर नॉन-वेज डिशेज का मजा ले रहे हैं.
क्या जरूरत थी झूठ बोलने की?
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोग भड़क गए. नेटिजन्स (इंटरनेट यूजर्स) ने रणबीर की पीआर टीम पर झूठी कहानियां फैलाने का आरोप लगाया. लोग कह रहे हैं कि फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रणबीर की टीम ने यह सात्विक लाइफस्टाइल वाली बात गढ़ी थी, ताकि लोगों को लगे कि रणबीर बहुत सम्मान और गंभीरता से राम का रोल कर रहे हैं।कुछ लोगों ने लिखा, 'रणबीर की पीआर सबसे पावरफुल है बॉलीवुड में, लेकिन अब पोल खुल गई. रामायण के लिए नॉन-वेज छोड़ने की बात कही थी, अब परिवार के साथ मटन-मछली खा रहे हैं.' एक और यूजर ने कहा, 'इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने की क्या जरूरत थी? किसी ने तो पूछा नहीं था कि तुम नॉन-वेज छोड़ रहे हो या नहीं चुपचाप अपनी तैयारी करते, आज यह ट्रोलिंग नहीं झेलनी पड़ती. पीआर वालों को अब थोड़ा दिमाग लगाना चाहिए.'
'रामायण' के लिए एक्साइटेड फैंस
फिलहाल नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटेड है. इसमें रणबीर कपूर भगवान राम बने हैं, साईं पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं, यश रावण बनेंगे, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में हैं. इसके अलावा काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, अरुण गोविल, कुणाल कपूर जैसे कई बड़े कलाकार भी फिल्म में हैं. सुनने में आ रहा है कि फिल्म की पहली भाग की एडिटिंग पूरी हो चुकी है और जल्दी ही और अपडेट आएंगे.





