शादी करने के अलावा मेरे पास... खुद को मलेशिया के शहजादे की Ex-wife कहने पर मीडिया के नाम ओपन लेटर लिखने वाली Manohara Odelia कौन?

इंडोनेशियन-अमेरिकन मॉडल Manohara Odelia ने मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के नाम लिखे ओपन लेटर में मलेशियाई शहज़ादे से हुई शादी को जबरन और गैर-कानूनी बताया है. उन्होंने मीडिया से'पूर्व पत्नी' शब्द का इस्तेमाल बंद करने की मांग की और कहा कि शादी के समय वह सिर्फ 16 साल की थीं. उन्होंने महल में कैद, निगरानी और उत्पीड़न का सामना किया. हालांकि, किसी तरह वह 2009 में सिंगापुर से भागकर इंडोनेशिया वापस लौटीं.;

( Image Source:  instagram.com/manodelia )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Jan 2026 6:56 PM IST

इंडोनेशियन-अमेरिकन मॉडल मनोहारा ओडेलिया (Manohara Odelia) ने अपनी ज़िंदगी के सबसे दर्दनाक अध्याय पर खुलकर बात की है. उन्होंने मलेशिया के केलंतान राज्य के शहज़ादे तेंगकु फ़ख़री (Tengku Fakhry) से हुई शादी को जबरन, गैर-कानूनी और बिना सहमति करार दिया है. इंस्टाग्राम पर जारी एक सख्त बयान में मनोहरा ने मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनके रिश्ते को 'पूर्व पत्नी (Ex-wife)' कहे जाने पर कड़ा एतराज़ जताया. उन्होंने कहा कि यह शब्दावली एक जबरन बाल-विवाह को वैध और सहमति वाला रिश्ता दिखाने की कोशिश है, जो सरासर गलत और अनैतिक है.

अब 33 साल की मनोहरा ने बताया कि साल 2008 में जब उनकी शादी हुई, तब वह सिर्फ 16 साल की थीं. उन्होंने लिखा, “जो कुछ मेरे साथ किशोरावस्था में हुआ, वह न तो कोई प्रेम संबंध था, न सहमति से हुआ रिश्ता और न ही कानूनी शादी. मैं नाबालिग थी, दबाव में थी और मेरे पास कोई वास्तविक विकल्प नहीं था.” मनोहरा ने स्पष्ट किया कि उस वक्त न तो उन्हें निर्णय लेने की आज़ादी थी और न ही कानूनी रूप से सहमति देने की क्षमता.


'महल के भीतर थी कैद जैसी जिंदगी'

मनोहरा के मुताबिक, शादी के बाद केलंतान के शाही महल में उनका जीवन सख्त नियंत्रण, सामाजिक अलगाव और लगातार निगरानी में बीता. उन्होंने पहले भी कई इंटरव्यूज़ में आरोप लगाए हैं कि उन्हें परिवार से मिलने नहीं दिया जाता था, बाहर जाने की आज़ादी नहीं थी, इनकार करने पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न झेलना पड़ता था.


2009 में फिल्मी अंदाज़ में पलायन

साल 2009 में, एक शाही दौरे के दौरान सिंगापुर के एक होटल से मनोहरा भागने में सफल रहीं. इसमें उनकी मां, स्थानीय प्रशासन और अमेरिकी दूतावास की मदद अहम रही. इसके बाद वह इंडोनेशिया लौट आईं और पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी आपबीती साझा की.



मीडिया और Google-Wikipedia को सीधी चेतावनी

मनोहरा ने इंडोनेशियाई मीडिया, संपादकों, लेखकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से अपील की कि वे उन्हें 'Mantan Istri' (पूर्व पत्नी) कहना बंद करें. उन्होंने कहा, “यह शब्द एक जबरन हालात को वैध रिश्ते के रूप में पेश करता है. यह न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि अनैतिक पत्रकारिता भी है.”


कौन हैं Manohara Odelia?

Manohara Odelia एक इंडोनेशियन-अमेरिकन मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं. उन्होंने किशोरावस्था में मॉडलिंग शुरू की और 2008 में मलेशिया के शाही परिवार से जुड़ी शादी के बाद अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आईं. 2009 में शाही कैद से भागने के बाद वह बाल विवाह, जबरन शादी और महिलाओं के अधिकारों को लेकर मुखर आवाज़ बनीं.

Similar News