Begin typing your search...

लव मैरिज करने वालों का कैसे होगा एसआईआर? यहां जानें पूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में चल रही SIR की प्रक्रिया के बीच कई सवाल उठ रहे हैं कि वे लोग जो घर-परिवार से अलग रह रहे हैं, प्रेम संबंध में घर छोड़ चुके हैं या लव मैरिज कर कहीं और बस गए हैं क्या उनका SIR भी बनेगा? इन सभी सवालों का जवाब BLO द्वारा दिया गया है.

लव मैरिज करने वालों का कैसे होगा एसआईआर? यहां जानें पूरी डिटेल्स
X
( Image Source:  X/@JaikyYadav16 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 5 Dec 2025 5:10 PM

उत्तर प्रदेश में इन दिनों SIR की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं और योग्य लोगों को मतदाता सूची में शामिल कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब आम लोगों को नहीं मिल रहा खासकर वे लोग जो घर-परिवार से अलग रह रहे हैं, प्रेम संबंध में घर छोड़ चुके हैं या लव मैरिज कर कहीं और बस गए हैं क्या उनका SIR भी बनेगा?

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

News18 के मुताबिक मुगलसराय के BLO विस्तार से बताया कि किन परिस्थितियों में किसका SIR बन सकता है और किन दस्तावेजों की अनिवार्यता होती है। BLO के अनुसार SIR एक महत्वपूर्ण चुनाव आयोग फॉर्म है और इसे भरने में छोटी सी गलती भी प्रक्रिया को लंबा कर सकती है.

ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

क्या घर से भागकर रह रहे लोगों का भी बनेगा SIR?

इस पर BLO ने स्पष्ट कहा कि ऐसे लोगों का SIR तभी बन पाएगा जब वे अपने वर्तमान पते का प्रमाण, पहचान पत्र और मूल स्थान से जुड़े आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकें. उन्होंने बताया "SIR फॉर्म में दिए गए विवरण का सत्यापन अनिवार्य है. दस्तावेज पूरे होने पर ही ऐसे व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल किया जाता है." यदि दस्तावेज अधूरे हों, तो आवेदन वापस कर दिया जाता है और व्यक्ति को पहले दस्तावेज पूरे करने होते हैं.

क्या SIR में पिता का नाम और दस्तावेज अनिवार्य हैं?

BLO ने बताया कि पिता का नाम आमतौर पर परिवार की पहचान और वंशावली की पुष्टि के लिए दर्ज किया जाता है। लेकिन यदि पिता के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, तो विकल्प मौजूद हैं. उन्होंने कहा "ऐसे में आवेदक अपने पहचान पत्र, पारिवारिक संबंध साबित करने वाले प्रमाण या वैकल्पिक दस्तावेज दे सकता है. सही दस्तावेज उपलब्ध होने पर SIR की प्रक्रिया पूरी कर दी जाती है."

मायके से संबंध तोड़ चुकी बेटियों का SIR कैसे बनेगा?

प्रेम संबंध में घर छोड़कर ससुराल में रहने वाली महिलाओं के लिए भी प्रक्रिया स्पष्ट है. BLO के अनुसार "ऐसी महिलाओं का SIR उनके वर्तमान पते, पति के दस्तावेज और पहचान पत्र के आधार पर बनाया जाता है."

यदि मायके के दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, तो विवाह प्रमाण, पहचान पत्र और वर्तमान निवास के दस्तावेज ही पर्याप्त होते हैं. सत्यापन पूरा होते ही SIR तैयार कर दिया जाता है.

लव मैरिज कर घर छोड़ चुके दंपतियों का क्या?

लव मैरिज के बाद घर छोड़कर किसी नए स्थान पर रहने वाले दंपतियों के लिए भी प्रक्रिया समान है. BLO ने बताया "SIR हमेशा वर्तमान निवास पर आधारित होता है. ऐसे दंपतियों को अपना पहचान पत्र, विवाह का प्रमाण और नए पते से जुड़े दस्तावेज देना होता है." यदि मायके या ससुराल से जुड़े दस्तावेज न हों, तो स्थानीय सत्यापन और वैकल्पिक पहचान से एंट्री कर दी जाती है.

UP NEWSSIR
अगला लेख