कौन हैं कालीशाप्रसाद किशनलाल शाह? लंदन में दिखाया ‘घंटेवाला बिहारी समोसा' का जलवा; दिन का कमा रहे 8 लाख रुपये
कुछ दिन पहले तक सोशल मीडिया पर जिस शख्स को लंदन की ट्रेन में समोसे बेचने को लेकर ट्रोल किया जा रहा था, वही शख्स अब अपनी जबरदस्त लोकप्रियता की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रेन में समोसे बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद जहां कई लोगों ने उसकी नागरिक भावना पर सवाल उठाए थे, वहीं अब तस्वीर पूरी तरह बदलती नजर आ रही है.;
कुछ दिन पहले तक सोशल मीडिया पर जिस शख्स को लंदन की ट्रेन में समोसे बेचने को लेकर ट्रोल किया जा रहा था, वही शख्स अब अपनी जबरदस्त लोकप्रियता की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रेन में समोसे बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद जहां कई लोगों ने उसकी नागरिक भावना पर सवाल उठाए थे, वहीं अब तस्वीर पूरी तरह बदलती नजर आ रही है.
ताजा वायरल वीडियो में वही व्यक्ति लंदन में अपने समोसे के ठेले पर भारी भीड़ के बीच नजर आ रहा है। खास बात यह है कि इस बार चर्चा आलोचना की नहीं, बल्कि उसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और बढ़ती बिक्री की हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि कैसे ट्रोलिंग झेलने वाला यह शख्स अब हजारों समोसे रोजाना बेच रहा है.
ट्रेन वाला वीडियो और विवाद की शुरुआत
कुछ समय पहले सामने आए वीडियो में एक व्यक्ति को लंदन की ट्रेन में घूम-घूमकर समोसे बेचते देखा गया था. हालांकि कुछ यात्रियों को भारतीय नाश्ता खुशी-खुशी खरीदते हुए भी दिखाया गया, लेकिन इंटरनेट पर प्रतिक्रिया काफी नकारात्मक रही. कई नेटिजन्स ने इसे सार्वजनिक जगहों के नियमों और नागरिक अनुशासन से जोड़ते हुए आलोचना की थी. मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि वही शख्स एक बार फिर चर्चा में आ गया, लेकिन इस बार वजह उसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता बनी.
‘घंटेवाला बिहारी समोसा’ पर उमड़ी भीड़
लंदन से सामने आए नए वीडियो में देखा जा सकता है कि उस व्यक्ति की दुकान पर लंबी कतारें लगी हैं. बताया जा रहा है कि लंदन में उसकी दुकान ‘घंटावाला बिहारी समोसा’ के नाम से चलती है. वीडियो में लोग दुकान के पास खड़े होकर समोसे खाते नजर आ रहे हैं, जबकि कई लोग खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं. खुद दुकानदार वीडियो में दावा करता सुनाई देता है कि अब वह एक दिन में 10,000 से ज्यादा समोसे बेच रहा है, जबकि पहले यह संख्या करीब 3,000 थी. रिपोर्ट के मुताबिक वे दिन का लगभग 8 लाख रुपये कमा रहे हैं.
सोशल पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं. कुछ लोग इसे शानदार मार्केटिंग का उदाहरण बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि ऐसा कारोबार वह भारत में भी कर सकता था. कई यूजर्स ने ट्रेन में समोसे बेचने वाले पुराने वीडियो को याद करते हुए उसे अब भी ‘शर्मनाक’ बताया. पोस्ट में लिखा गया “बिहारी समोसा यूके और उनकी शानदार मार्केटिंग रणनीति कारगर साबित हुई! जबकि यूके में अन्य व्यवसाय संघर्ष कर रहे हैं, इस व्यक्ति के भोजनालय के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. गर्मियों में प्रतिदिन 3000 ग्राहकों से बढ़कर अब 10,000 ग्राहक आने लगे हैं.”
यूजर्स के कमेंट्स ने छेड़ी नई बहस
वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी तीखी बहस देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा “इससे पता चलता है कि हमारी कितनी आबादी इस स्थिति तक पहुंच चुकी है.” दूसरे ने कहा “यह हिस्सा तो ठीक है. लेकिन मेट्रो में उसकी हरकतें सरासर शर्मनाक थीं.” एक अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा “3,000 से 10,000 प्रतिदिन?! यह सिर्फ समोसे नहीं हैं, यह तो मार्केटिंग की अद्भुत कला है!”
एक और यूजर ने लिखा “समोसा बहुत ही साधारण है, चटनी हद से ज्यादा मीठी है और 5 पाउंड में दो समोसे मिलना बहुत छोटी बात है, लेकिन मार्केटिंग कमाल की है.”