लीक हो गया पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार Somal Mohsin का अश्लील वीडियो, TikTok पर कई पार्ट में किया गया शेयर

पाकिस्तान की TikTok कम्युनिटी में एक बार फिर कथित लीक वीडियो को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बार नाम जुड़ा है उभरती कंटेंट क्रिएटर सोमल मोहसिन का. सोशल मीडिया पर “Somal Mohsin Viral Video” जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत से ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. पहले मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान से जुड़े मामलों के बाद यह मुद्दा डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन उत्पीड़न पर फिर सवाल खड़े करता है.;

( Image Source:  X/duaazahra578 )
By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 Jan 2026 11:57 AM IST

पाकिस्तान की सोशल मीडिया दुनिया में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. कुछ ही दिनों पहले मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान से जुड़े कथित लीक कंटेंट की चर्चा थमी भी नहीं थी कि अब टिकटॉक स्टार सोमल मोहसिन का नाम सामने आ गया है. इंटरनेट पर तेजी से “Somal Mohsin Viral Video” जैसे कीवर्ड ट्रेंड करने लगे, जिससे लोगों के बीच जिज्ञासा और भ्रम दोनों बढ़ गए. हालांकि, इससे पहले भी Somal Mohsin का एक और वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन इस नए वीडियो ने भी हलचल मचा दी है.

सोशल मीडिया पर फैल रही पोस्ट्स और थंबनेल्स ने इस मामले को और हवा दे दी है. कई यूजर्स बिना किसी ठोस सबूत के निजी कंटेंट लीक होने के दावे कर रहे हैं. ऐसे मामलों में अक्सर सच और अफवाह की रेखा बहुत धुंधली हो जाती है, जिसका खामियाजा सीधे उस व्यक्ति को भुगतना पड़ता है, जिसका नाम जोड़ा जाता है.

कौन हैं सोमल मोहसिन?

सोमल मोहसिन एक उभरती हुई टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अब तक बड़े विवादों से दूर रही हैं. हालिया दिनों में कुछ कथित तस्वीरें और क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, जिन्हें उनके नाम से जोड़ा जा रहा है. इन पोस्ट्स के साथ आपत्तिजनक दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कंटेंट असली है या किसी तरह की डिजिटल छेड़छाड़ का नतीजा.

खास बात यह है कि सोमल मोहसिन की ओर से अब तक कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है. उनकी चुप्पी की वजह से सोशल मीडिया पर अटकलें और तेज हो गई हैं. यही वजह है कि मामला अब सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित न रहकर ऑनलाइन प्राइवेसी और साइबर सुरक्षा पर बहस का मुद्दा बनता जा रहा है.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के नाम पर ऐसे दावे सामने आए हों. इससे पहले मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के साथ भी इसी तरह के कथित लीक वीडियो चर्चा में रहे थे. उन मामलों में भी शुरुआत सोशल मीडिया पोस्ट्स और लिंक से हुई थी, जिनमें बाद में कई दावे संदिग्ध साबित हुए.

मिनाहिल मलिक ने तो खुले तौर पर ऐसे वीडियो को फर्जी बताया था और कहा था कि उनकी छवि खराब करने के लिए कंटेंट से छेड़छाड़ की गई. उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम विंग में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इससे यह साफ होता है कि हर वायरल दावा सच नहीं होता.

डिजिटल प्राइवेसी पर बढ़ती चिंता

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने ऑनलाइन उत्पीड़न और डिजिटल प्राइवेसी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर महिला कंटेंट क्रिएटर्स के नाम पर आपत्तिजनक दावे करना एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है. कई बार ये दावे क्लिकबेट या स्कैम लिंक का हिस्सा भी होते हैं, जिनका मकसद सिर्फ ट्रैफिक और व्यूज बढ़ाना होता है.

डिजिटल एक्सपर्ट्स की सलाह है कि किसी भी “लीक वीडियो” जैसे दावे पर आंख मूंदकर भरोसा न किया जाए. बिना पुष्टि के ऐसे कंटेंट को शेयर करना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह किसी की मानसिक और सामाजिक जिंदगी को भी गहराई से प्रभावित कर सकता है.

सच जानना क्यों है जरूरी?

सोमल मोहसिन से जुड़े मौजूदा विवाद में फिलहाल कोई ठोस पुष्टि नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि सोशल मीडिया यूजर्स संयम रखें और अफवाहों का हिस्सा न बनें. जब तक संबंधित व्यक्ति या आधिकारिक एजेंसियां कुछ स्पष्ट न कहें, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. यह पूरा मामला एक बार फिर याद दिलाता है कि इंटरनेट पर वायरल होने वाली हर चीज़ सच नहीं होती. डिजिटल दौर में जिम्मेदारी सिर्फ कंटेंट बनाने वालों की नहीं, बल्कि देखने और शेयर करने वालों की भी है.

Similar News