टीवी पर लाइव डीबेट में शामिल पाकिस्तान मंत्री को पत्नी ने जड़े तमाचे, सोशल मीडिया पर Video Viral; यूजर्स बोले- पुरुष कहीं भी सेफ...

पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री एहसान इकबाल उस समय चर्चा के केंद्र में आ गए, जब वे अपने घर से एक टीवी चैनल पर लाइव कार्यक्रम में शामिल थे. बातचीत के दौरान अचानक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल पैदा कर दी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी बन रहा है.;

( Image Source:  X/ @jpsin1 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Viral Video: पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री एहसान इकबाल उस समय चर्चा के केंद्र में आ गए, जब वे अपने घर से एक टीवी चैनल पर लाइव कार्यक्रम में शामिल थे. बातचीत के दौरान अचानक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल पैदा कर दी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी बन रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लाइव प्रसारण के दौरान एहसान इकबाल की पत्नी ने उन्हें थप्पड़ मारे और ये घटना कैमरे में कैद हो गई. यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली रही क्योंकि एहसान इकबाल न केवल एक प्रभावशाली राजनीतिक चेहरा हैं, बल्कि पाकिस्तान की सेवा से रिटायर्ड कैप्टन भी रह चुके हैं.

लाइव टीवी पर डीबेट के दौरान जड़े थप्पड़

टीवी चैनल पर चल रहे लाइव इंटरव्यू के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था. अचानक कैमरे के सामने घरेलू विवाद सामने आ गया, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया. कुछ ही पलों में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जैसे ही उनको थप्पड़ पड़े कैमरा थोड़ा हिल गया और टीवी एंकर भी हैरान रह गया कि आखिर ये सब हो क्या रहा है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो पाकिस्तान के चैनल ARY News का है. जहां एहसान इकबाल एक डीबेट में शामिल होकर अपनी बात सबके सामने रख रहे थे. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'पुरुष कहीं भी सेफ नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा 'इसको सरेंडर का काफी शौक है.' वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'आवाज पुरुष की थी न की महिला की.'

Similar News