पहले गरजे, फिर गिड़गिड़ाए- ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री का यू-टर्न! क्या भारत से डर गया पाकिस्तान?

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहले तीखी प्रतिक्रिया दी, लेकिन कुछ ही घंटों में उन्होंने नरम रुख अपना लिया. उन्होंने कहा कि अगर भारत तनाव कम करता है, तो पाकिस्तान भी पीछे हटने को तैयार है. पहले उन्होंने चेतावनी दी थी कि भारत अगर ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है, तो उसका माकूल जवाब मिलेगा.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 May 2025 4:42 PM IST

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif U-turn: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर की गई सटीक हवाई हमलों के बाद, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहले आक्रामक प्रतिक्रिया की चेतावनी दी थी. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए कहा कि यदि भारत तनाव कम करता है, तो पाकिस्तान भी पीछे हटने को तैयार है.

ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में आसिफ ने कहा, "यह पहल भारत ने की है. यदि भारत पीछे हटता है, तो हम निश्चित रूप से इन चीजों को समाप्त कर देंगे." उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान ने कभी भी भारत के खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं की है, लेकिन यदि हमला किया गया, तो जवाब देना आवश्यक है.

"हम पूरी ताकत से जवाब देंगे."

इससे पहले, आसिफ ने जियो न्यूज से कहा था, "यदि भारत हमारी जमीन का एक इंच भी कब्जा करने की कोशिश करता है, तो यह उनके लिए महंगा साबित होगा. हम पूरी ताकत से जवाब देंगे." 

ये भी पढ़ें :Loitering Munition क्या है, जिसका भारत ने Operation Sindoor में किया इस्तेमाल? जानें क्यों कहा जाता है इसे 'सुसाइड ड्रोन'

भारत ने आतंकी ठिकानों पर किए हमले

भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें लगभग 70 आतंकवादी मारे गए थे.

पाकिस्तान ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान ने इन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा की है, जबकि भारत ने इसे आतंकवाद के खिलाफ एक आवश्यक और सटीक कार्रवाई बताया है. इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. 

Similar News