आतंकी कैंप बंद करो और आतंकियों को हमें सौंप दो, UN में भारत ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी | Video

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर दोहरे रवैये के लिए कठघरे में खड़ा किया. भारतीय प्रतिनिधि पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान दशकों से आतंकियों को पनाह देता आया है. भारत ने ओसामा बिन लादेन को छिपाने से लेकर पहलगाम हमले तक के उदाहरण दिए. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए भारत ने साफ कहा कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Sept 2025 8:28 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवाद पर दोहरे रवैये को दुनिया के सामने उजागर किया. भारतीय प्रतिनिधि पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान की धरती आतंकियों की पनाहगाह बनी हुई है और अब उसे इन शिविरों को बंद कर आतंकियों को भारत के हवाले करना चाहिए. भारत ने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद पर उसकी नीति जीरो टॉलरेंस की रही है और रहेगी. भविष्य में किसी भी आतंकी घटना का करारा जवाब दिया जाएगा.

भारत ने यूएन में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को लेकर वही पुराना झूठा बयान दोहराया है. असलियत यह है कि पाकिस्तान की विदेश नीति का केंद्र ही आतंकवाद का महिमामंडन रहा है. अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उदाहरण देते हुए भारत ने बताया कि रेजिस्टेंस फ्रंट नामक आतंकी संगठन, जिसे पाकिस्तान का संरक्षण मिला हुआ है, इस घटना के लिए जिम्मेदार था.

ओसामा बिन लादेन की याद दिलाई

भारत ने कहा कि पाकिस्तान दशकों तक दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को छिपाए रहा. इसके बावजूद वह खुद को आतंक के खिलाफ साझेदार बताने की कोशिश करता रहा. पाकिस्तान की यह दोहरी नीति अब पूरी दुनिया देख चुकी है.

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी अड्डों पर जबरदस्त कार्रवाई की थी. उन तस्वीरों में साफ दिखा कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी ठिकाने सक्रिय हैं. भारत ने यह भी कहा कि जब पाकिस्तानी सेना के अफसर आतंकियों को श्रद्धांजलि देते हैं, तो यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

पाकिस्तान की सेना गिड़गिड़ाई

गहलोत ने यूएन में बताया कि पाकिस्तान एक समय भारत पर हमले की धमकियां दे रहा था, लेकिन 10 मई को खुद युद्ध रोकने की अपील करने लगा. यह साफ दर्शाता है कि पाकिस्तान अपनी ही चाल में फंस गया था और भारतीय सेना की कार्रवाई से वह पीछे हट गया.

शांति का ढोंग और असली मंशा

भारत ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का शांति का बयान खोखला है. अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है तो उसे सभी आतंकी शिविर तुरंत बंद करने चाहिए और भारत में वॉन्टेड आतंकियों को सौंप देना चाहिए. भारत ने कहा कि नफरत और असहिष्णुता फैलाने वाला देश इस मंच पर आस्था और सहिष्णुता का भाषण नहीं दे सकता.

भारत का स्पष्ट रुख

भारत ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे का समाधान सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत से होगा. किसी तीसरे पक्ष के लिए यहां कोई स्थान नहीं है. भारत ने कहा कि आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों में कोई भेद नहीं किया जाएगा और दोनों को ही कठघरे में खड़ा किया जाएगा.

दुनिया के लिए भारत का संदेश

भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा. भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी धमकी या परमाणु ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है. आतंकवाद को हर हाल में नकारना होगा और जो भी देश इसे पनाह देता है, उसकी असलियत उजागर करनी होगी.

आतंकवाद है मानवता का दुश्मन

भारत ने यूएन में अपने बयान से न केवल पाकिस्तान की पोल खोली बल्कि वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया. यह संदेश केवल पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि उन सभी देशों के लिए है जो आतंकवाद का इस्तेमाल अपने हितों के लिए करते हैं. भारत का यह रुख दुनिया को याद दिलाता है कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

Similar News