गैंगरेप किया, पेड़ से बांधकर बाल काटे और फिर वीडियो किया वायरल... बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ दिल दहला देने वाली वारदात
बांग्लादेश के झिनाइदह जिले में एक हिंदू विधवा महिला के साथ गैंगरेप, यातना और अपमान की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काटे और फिर इसका वीडियो वायरल कर दिया. यह मामला बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की गंभीर तस्वीर पेश करता है, जिस पर भारत ने भी चिंता जताई है.;
Bangladesh Hindu widow gangrape case: बांग्लादेश के झिनाइदह जिले के कालिगंज उप-जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 40 वर्षीय हिंदू विधवा महिला के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने न केवल सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि उसे पेड़ से बांधकर बाल काटे, मारपीट की और इस पूरी बर्बरता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के मुताबिक, उसने करीब ढाई साल पहले कालिगंज नगरपालिका के वार्ड नंबर-7 में शाहीन और उसके भाई से तीन डिसमिल जमीन और दो मंजिला मकान करीब 20 लाख टका में खरीदा था. इसके बाद से ही आरोपी शाहीन की नजर उस पर थी. वह उसे अश्लील प्रस्ताव देकर दबाव बनाने लगा. जब महिला ने इनकार किया तो वह उसे परेशान करने लगा.
शाहीन और हसन ने घर में जबरन घुसकर किया दुष्कर्म
शनिवार शाम को जब पीड़िता के गांव से आए दो रिश्तेदार उसके घर मौजूद थे, तभी शाहीन और उसका साथी हसन जबरन घर में घुस आए. आरोप है कि दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उससे 50 हजार टका की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने रिश्तेदारों के साथ मारपीट कर उन्हें वहां से भगा दिया.
आरोपियों ने पीड़िता को पेड़ से बांधा, फिर काट दिए बाल
पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपियों ने उसे पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए और इस अमानवीय कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर फैला दिया. गंभीर यातनाओं के चलते महिला बेहोश हो गई. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और झिनाइदह सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़िता ने शाहीन और हसन को किया नामजद
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमडी मोस्तफिजुर रहमान ने बताया कि शुरुआत में पीड़िता ने पूरी बात नहीं बताई थी, लेकिन चिकित्सकीय जांच के बाद उसके साथ गंभीर दुर्व्यवहार की पुष्टि हुई. इसके बाद पीड़िता ने कालिगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने शाहीन और हसन को नामजद किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलाल हुसैन ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी दिन शरियतपुर जिले में एक हिंदू व्यक्ति खोकोन चंद्र दास की भीड़ द्वारा हमला कर आग लगाए जाने के बाद मौत हो गई थी. इससे पहले अमृत मंडल और दीपू चंद्र दास की भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि वह हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है. वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.