Begin typing your search...

Nicolas Maduro की गिरफ्तारी के बाद क्यों Google Trends में आया ‘Nike Tech’? लोगों में दिखी गजब की दिलचस्पी

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उनकी Nike Tech Fleece आउटफिट की तस्वीरें वायरल हुईं, जिससे Google पर Nike Tech से जुड़ी सर्च में तेजी से उछाल आया। इंटरनेट यूज़र्स के बीच यह ट्रैकसूट इतना चर्चित हुआ कि कुछ रंग और साइज़ स्टॉक्स में से बाहर हो गए। यह घटना फैशन और पॉलिटिक्स के बीच अनोखे मेल का उदाहरण बन गई है।

Nicolas Maduro की गिरफ्तारी के बाद क्यों Google Trends में आया ‘Nike Tech’? लोगों में दिखी गजब की दिलचस्पी
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Nicolás Maduro Nike outfit, Viral fashion trend: वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर न केवल राजनीतिक बहस को जन्म दिया, बल्कि एक फैशन ट्रेंड को भी जन्म दिया है. अमेरिकी अधिकारियों द्वारा मादुरो की ग्रे Nike Tech Fleece ट्रैकसूट पहने की तस्वीरें वायरल होते ही Google में ‘Nike Tech’ सर्चेस में जबरदस्त उछाल देखा गया है.

सोशल मीडिया और Google ट्रेंड्स के डेटा के मुताबिक, तस्वीरें सामने आने के कुछ ही घंटों में ‘Nike Tech Fleece’ और ‘Nike Tech Maduro’ जैसे सर्च टर्म्स की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई. यह उछाल इतना तेज़ था कि कई रंग और साइज़ औनलाइन स्टोर्स पर 'Out of Stock' तक हो गए- खासकर वही मॉडल जो निकोलस मादुरो ने पहना था.

Nike Tech Fleece हुडी और जॉगर्स में नजर आए थे मादुरो

मादुरो को उस समय गरमीदार Nike Tech Fleece हुडी और जॉगर्स में देखा गया था, जब उन्हें अमेरिका की मिलिटरी ऑपरेशन में हिरासत में लिया गया. यह आउटफिट सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि कुछ प्लेटफॉर्म्स ने इसे मीम्स, कटाक्ष और फैशन टिप्स का विषय बना दिया.

'100' तक पहुंच गए Google ट्रेंड्स के आंकड़े

कुछ क्षेत्रों में Google ट्रेंड्स के आंकड़े '100' तक पहुंच गए, जिसका मतलब है कि सर्च टर्म की सबसे अधिक लोकप्रियता दर्ज की गई. रिपोर्टों में यह भी दिखा कि सर्च स्पाइक में सबसे ज्यादा दिलचस्पी उन देशों से आई, जहां इंटरनेट यूजर फैशन और ट्रेंड दोनों पर अधिक सक्रिय हैं.

विश्लेषकों के अनुसार, यह घटना राजनीति और पॉप कल्चर के बीच एक अनोखे टकराव को दर्शाती है... जहां एक गंभीर राजनीतिक घटना ने आकस्मिक रूप से एक वैश्विक स्पोर्ट्सवेअर ब्रांड की उत्पाद लोकप्रियता को बढ़ा दिया.

World Newsवर्ल्‍ड न्‍यूजवायरल
अगला लेख