Umair Viral Video को पछाड़ Fatima Jatoi 6 मिनट 39 सेकेंड वीडियो बना ट्रेंड! यूजर्स के बीच ओरिजिनल Link की मची होड़

टिकटॉक और इंस्टाग्राम समेत X और गूगल ट्रेंड्स पर हाल ही में एक नया वायरल सर्च ट्रेंड सामने आया है. इस ट्रेंड में यूजर्स कथित रूप से टिकटॉक क्रिएटर Fatima Jatoi का “6 मिनट 39 सेकंड” का ओरिजिनल वीडियो खोज रहे हैं, लेकिन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और फैक्ट-चेकर्स ने चेतावनी दी है कि यह ट्रेंड मैलवेयर फैलाने और यूजर डेटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया एक खतरनाक एंगेजमेंट ट्रैप हो सकता है.;

( Image Source:  X/ @AnimalsWil7538 @fattubold @slm71167116 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 11 Jan 2026 5:03 PM IST

टिकटॉक और इंस्टाग्राम समेत एक्स और गूगल ट्रेंड्स पर हाल ही में एक नया वायरल सर्च ट्रेंड सामने आया है. इस ट्रेंड में यूजर्स कथित रूप से टिकटॉक क्रिएटर Fatima Jatoi का “6 मिनट 39 सेकंड” का ओरिजिनल वीडियो खोज रहे हैं, लेकिन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और फैक्ट-चेकर्स ने चेतावनी दी है कि यह ट्रेंड मैलवेयर फैलाने और यूजर डेटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया एक खतरनाक एंगेजमेंट ट्रैप हो सकता है.

जनवरी की शुरुआत में यह ट्रेंड तब तेजी से फैलना शुरू हुआ जब गुमनाम अकाउंट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लर स्क्रीनशॉट साझा किए और दावा किया कि Fatima Jatoi का एक निजी वीडियो लीक हो गया है. इन पोस्ट्स में वीडियो की अवधि 6 मिनट 39 सेकंड बताई जाती है और यूजर्स को वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है.

6 मिनट 39 सेकेंड वीडियो की सच्चाई

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वीडियो का कोई प्रमाण नहीं है और यह डीपफेक या एआई जनरेटेड कंटेंट हो सकता है. इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों पर ट्रैफिक बढ़ाना है. ऐसे लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स की डिवाइस में मैलवेयर या वायरस इंस्टॉल हो सकते हैं.

फातिमा जटोई ने किया खंडन

कई दिनों की अटकलों और अफवाहों के बाद फातिमा जटोई ने स्पष्ट रूप से इन दावों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन वायरल हो रही वीडियो को पूरी तरह से झूठी है. जटोई ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने वीडियो में किसी भी तरह की भूमिका नहीं निभाई है और यह केवल अफवाह और AI से बनाई गई क्लिप है.

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स की सलाह

एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगर आप ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यह आपके पर्सनल डेटा और डिवाइस की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है. उन्होंने यूज़र्स से आग्रह किया है कि वे केवल भरोसेमंद स्रोतों से ही कंटेंट देखें और किसी भी वायरल क्लिप को बिना सत्यापित किए साझा न करें.

Similar News