Begin typing your search...

कौन है पाकिस्तान की इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi? दुबई वाले Viral Video का सच क्या, देखिए Trending Video

पाकिस्तान से जुड़े कथित MMS कांड को लेकर ज़बरदस्त हलचल देखी जा रही है. अलग–अलग प्लेटफॉर्म्स पर छोटी–छोटी क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिनके साथ हैरान कर देने वाले दावे किए जा रहे हैं. इन वायरल दावों ने न सिर्फ यूज़र्स को उलझन में डाला है, बल्कि अफवाहों का बाज़ार भी गर्म कर दिया है. पहले 7 मिनट 11 सेकेंड का Umair Viral Video का मामला सामने आया फिर अब इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi का अश्लील कांड सामने आ गया है जो कि सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.

कौन है पाकिस्तान की इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi? दुबई वाले Viral Video का सच क्या, देखिए Trending Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Jan 2026 7:57 PM IST

वायरल 19 मिनट 34 सेकेंड और पायल गेमिंग के अश्लील वीडियो विवाद के बाद सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान से जुड़े कथित MMS कांड को लेकर ज़बरदस्त हलचल देखी जा रही है. अलग–अलग प्लेटफॉर्म्स पर छोटी–छोटी क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिनके साथ हैरान कर देने वाले दावे किए जा रहे हैं. इन वायरल दावों ने न सिर्फ यूज़र्स को उलझन में डाला है, बल्कि अफवाहों का बाज़ार भी गर्म कर दिया है. पहले 7 मिनट 11 सेकेंड का Umair Viral Video का मामला सामने आया फिर अब इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi का अश्लील कांड सामने आ गया है जो कि सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.

इसी सिलसिले में पहले “Umair Viral Video” को लेकर बवाल मचा, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह वीडियो “7 मिनट 11 सेकेंड” का है. अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि उमैर के बाद पाकिस्तान की इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi का कथित दुबई वाला वीडियो सामने आया है. इस दावे के बाद इंटरनेट पर तरह–तरह की बातें और कयास लगाए जा रहे हैं.

Umair Viral Video से शुरू हुआ विवाद

बीते दिनों सोशल मीडिया पर “Umair Viral Video” को लेकर अचानक ट्रेंड शुरू हुआ. अलग–अलग अकाउंट्स से दावा किया गया कि यह एक कथित MMS है, जिसकी लंबाई “7 मिनट 11 सेकेंड” बताई जा रही है. हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर कोई ठोस पुष्टि सामने नहीं आई, लेकिन इसके बावजूद क्लिप्स और दावों ने सोशल मीडिया पर ज़ोर पकड़ लिया.

Fatima Jatoi के नाम पर नया दावा

अब इसी कड़ी में पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi का नाम भी सामने लाया जा रहा है. कुछ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि उनका एक कथित वीडियो दुबई से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. अलग–अलग प्लेटफॉर्म्स पर बिना पुष्टि के दावे शेयर किए जा रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

कौन है Fatima Jatoi?

सोशल मीडिया पर वायरल दावे के मुताबिक Fatima jatoi को इन्फ्लुएंसर बताया जा रहा है और कहा कि जा रहा है कि TikTok में वीडियो बनाती है और सोशल मीडिया पर इसके लाखों फॉलोवर्स हैं तो वहीं वायरल वीडियो को इन्फ्लुएंसर Fatima Jatoi ने फेक और AI बताया है. एक 28 सेकेंड के वीडियो में Fatima Jatoi कहती है कि मुझे अंदाजा नहीं था ये लोग इतने गिर सकते हैं मेरे हाथ में कुरान है मेरा ये वीडियो नहीं है. आगे कहती है इन लोगों को ये नहीं देखा जाता कि एक गरीब लड़की अमीर कैसे हो गई?

सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर

इन वायरल दावों के साथ समस्या यह है कि अधिकतर पोस्ट्स में न तो कोई आधिकारिक स्रोत दिया गया है और न ही किसी विश्वसनीय संस्था की पुष्टि मौजूद है. बावजूद इसके, सनसनीखेज कैप्शन और थंबनेल्स के ज़रिए कंटेंट को तेज़ी से फैलाया जा रहा है, जिससे आम यूज़र्स गुमराह हो सकते हैं. यह साफ करना ज़रूरी है कि स्टेट मिरर हिंदी इन वायरल दावों की कोई पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को सच मानने से पहले पाठकों को सावधानी बरतनी चाहिए और केवल विश्वसनीय व प्रमाणिक स्रोतों पर ही भरोसा करना चाहिए.

वायरलपाकिस्तान
अगला लेख