'पूरा देश कांप उठेगा...', उस्मान हादी की मौत से पहले ही मुख्य आरोपी फैसल करीम ने अपनी प्रेमिका को दे दिया था बड़ा संकेत
उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या की खबर फैलने के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई. सड़कों पर भीड़ ने गोलीबारी की और मीडिया संस्थानों को जला दिया. वहीं मुख्य आरोपी फैसल करीम ने उस्मान हादी की मौत से एक दिन पहले ही अपनी प्रेमिका को हिंसा भड़कने के बड़े संकेत दे दिए थे.;
Usman Hadi death: गुरुवार रात बांग्लादेश हिंसा और अराजकता की चपेट में आ गया. सिंगापुर में भारत-विरोधी कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत की खबर फैलते ही देशभर में हिंसा भड़क गई. राजधानी ढाका समेत कई शहरों में मीडिया संस्थानों, सांस्कृतिक केंद्रों और ऐतिहासिक इमारतों को निशाना बनाया गया, जबकि हालात तेजी से नियंत्रण से बाहर होते चले गए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा ने बांग्लादेश को ऐसे समय में अस्थिरता की ओर धकेल दिया है, जब फरवरी 2026 में अहम आम चुनाव होने वाले हैं. हालात इतने बिगड़े कि ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका शव जला दिया गया.
हादी की मौत के बाद देशभर में उबाल
शरीफ उस्मान हादी की मौत की पुष्टि होते ही बांग्लादेश के कई हिस्सों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं. भीड़ ने मीडिया दफ्तरों, सांस्कृतिक केंद्रों और यहां तक कि शेख मुजीबुर रहमान के आवास को भी आग के हवाले कर दिया. सड़कों पर भारत-विरोधी नारे लगे और हालात को संभालने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
दिनदहाड़े ढाका में हुई थी गोलीबारी
शरीफ उस्मान हादी को पिछले हफ्ते ढाका में नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी. गोली उनके एक कान से प्रवेश कर दूसरे कान से निकल गई. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक उनकी स्थिति नाजुक बनी रही. मोहम्मद यूनुस प्रशासन की निगरानी में हादी को एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हमले से पहले का खुलासा
बांग्लादेशी जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले से पहले की रात बेहद अहम सुराग सामने आए हैं. मुख्य आरोपी फैसल करीम ने कथित तौर पर गोलीबारी से एक रात पहले अपनी प्रेमिका से कहा था कि कुछ ऐसा होने वाला है जो पूरे बांग्लादेश को हिला देगा. ढाका के बाहरी इलाके सावर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरते हुए फैसल ने अपनी करीबी सहयोगी और प्रेमिका मारिया अख्तर लीमा को हादी का एक वीडियो दिखाया था.
ढाका स्थित जमुना टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, फैसल ने कहा, “यह कुछ ऐसा होगा जो पूरे देश को हिला देगा.” वहीं, अखबार डेली जुगंतोर ने फैसल के हवाले से लिखा “कल (शुक्रवार को) कुछ ऐसा होगा जिससे पूरा देश कांप उठेगा.”
साजिश के मिले संकेत
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह बयान पहले से ही तय साजिश की ओर इशारा करता है. अधिकारियों का कहना है कि हादी पर हमला एक सुनियोजित और समन्वित अभियान था, जिसमें दर्जनों लोग शामिल हो सकते हैं. मुख्य आरोपी फैसल करीम की पत्नी साहेदा परवीन सामिया को भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.