बैंकॉक में भूकंप से गिरी 33 मंजिला बिल्डिंग का क्या है चीन से कनेक्शन?

Myanmar-Thailand Earthquake: थालैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप की वजह से 33 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई थी. अब सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए कि नई बिल्डिंग कैसे गिर सकती है. जबकि बाकी इमारतों को इतना नुकसान नहीं हुआ. अब इस मामले में चीन की एक कंपनी का नाम सामने आया है. क्योंकि इमारत के निर्माण में चीनी कंपनी भी मिली हुई थी.;

( Image Source:  @HSajwanization )

Myanmar earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता से भयानक भूकंप आया था. इससे काफी तबाही मची और मौत का आंकड़ा 1,700 तक पहुंच गया जबकि 3,400 अन्य घायल हुए हैं. म्यांमार में आए भूकंप का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिला. विनाशकारी घटना की वजह से बैंकॉक में एक 33 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई. अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नवीराकुल ने शनिवार को घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए. अब इस मामले में चीन का हाथ शामिल होने का खुलासा हुआ है. क्योंकि इस बिल्डिंग के निर्माण में एक चीनी कंपनी भी शामिल थी, जिससे अब सवाल उठ रहे हैं कि इतनी जल्दी यह इमारत कैसे ढह गई.

क्या गड़बड़ी हुई?

एक्सपर्ट प्रो. सुचाचावी सुवानसवास का कहना है कि कुछ तो गड़बड़ जरूर थी. क्योंकि बाकी सभी इमारतें सुरक्षित रहीं, फिर यह इमारत क्यों गिरी? इसके पीछे का कारण या तो डिजाइन में गड़बड़ थी या निर्माण में गलती हुई, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बता दें कि जो बिल्डिंग गिरी थी, वह थाईलैंड के स्टेट ऑडिट ऑफिस (SAO) का नया मुख्यालय बनने वाली थी. इस पर तीन साल से काम चल रहा था और इसकी लागत करीब लगभग 58 मिलियन डॉलर थी.

क्या है चीनी कंपनी का नाम?

इमारत का निर्माण इटालियन-थाई डेवलपमेंट पीएलसी और चीन रेलवे नंबर 10 (थाईलैंड) लिमिटेड के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत हो रहा था. चीन रेलवे नंबर 10 (थाईलैंड) लिमिटेड एक चीनी कंपनी चाइना रेलवे नंबर 10 इंजीनियर ग्रुप कंपनी की 49% हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी है, जो थाईलैंड में ऑफिस, मकान, सड़क और रेलवे प्रोजेक्ट पर काम करती है. 2023 में कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ था. इसके प्रमुख शेयरधारकों में सोफोन मीचाई (40.80%), प्रचुआब सिरिखेत (10.20%) और मनस श्री-आनंत (3%) शामिल हैं.

हादसे में कितने लोगों की मौत

रविवार को अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग गिरने से काफी लोग मलबे में दब गए थे. जिससे 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए और 78 लोग लापता हैं. अभी तक 8 शव मलबे से निकाले गए हैं. वहीं म्यांमार में रविवार तक आए भूकंप में अब तक लगभग 1,700 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 3,400 अन्य घायल हुए हैं तथा 300 से अधिक लोग लापता हैं.

Similar News