Bondi Beach Shooting: पिता-पुत्र निकले हमलावर, 16 लोगों की मौत से ऑस्ट्रेलिया में मातम; आधा झुका राष्ट्रीय ध्वज

Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुई भीषण सामूहिक गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर दिया है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक, इस हमले में शामिल आरोपी पिता–पुत्र थे. हमले में 15 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि एक हमलावर भी मारा गया, जिससे कुल मृतकों की संख्या 16 हो गई. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस हमले में तीसरा शूटर शामिल नहीं था. चौंकाने वाली बात यह है कि एक हमलावर के पास वैध हथियार लाइसेंस था. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस घटना को 'Pure Evil' करार दिया है और देशभर में शोक स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का ऐलान किया गया है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 Dec 2025 7:53 AM IST

Bondi Beach Shooting Sydney Attack Australia: ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच (Bondi Beach) पर हुई भीषण सामूहिक गोलीबारी के बाद देश सदमे में है. इस खौफनाक हमले को लेकर न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस आतंकी हमले में शामिल संदिग्ध पिता–पुत्र थे. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 आम नागरिकों तक पहुंच गई है, जबकि एक हमलावर की भी मौत हो चुकी है. इस तरह कुल 16 लोगों की जान चली गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

NSW पुलिस कमिश्नर मैल लैन्यन (Mal Lanyon) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले में सिर्फ दो ही शूटर शामिल थे और किसी तीसरे हमलावर की तलाश नहीं की जा रही है.

पिता–पुत्र थे हमलावर

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपी 50 वर्षीय पिता और 24 वर्षीय बेटा थे. हमले के दौरान 50 वर्षीय पिता की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

एक हमलावर के पास था वैध हथियार लाइसेंस

कमिश्नर लैन्यन ने बताया कि 50 वर्षीय आरोपी के पास पिछले 10 साल से वैध फायरआर्म लाइसेंस था. उसके नाम पर कम से कम छह रजिस्टर्ड हथियार दर्ज थे. इस खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलिया में हथियार लाइसेंसिंग व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

साजिश के संकेत नहीं, लेकिन जांच जारी

पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस बात के कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं कि यह हमला पहले से योजनाबद्ध था. हालांकि, जांच अभी शुरुआती चरण में है और सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

पांच पीड़ितों की पहचान

ऑस्ट्रेलिया के सरकारी ब्रॉडकास्टर ABC की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जिन पांच पीड़ितों की पहचान हुई है, उनमें रब्बी एली श्लांगर, डैन एल्कायम, अलेक्जेंडर क्लेयटमैन, रब्बी याकोव लेवितान और रूवेन मॉरिसन शामिल हैं.

मौत का आंकड़ा बढ़ा

इस हमले में पहले मृतकों की संख्या 12 बताई गई थी, लेकिन रात भर में कई घायलों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. इसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जिसमें एक हमलावर भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया में आज आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

ऑस्ट्रेलिया में आज मृतक लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आधा राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इसे 'Pure Evil' य़ानी 'पूरी तरह बुराई का काम' बताया है.

बोंडी बीच की इस घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब यह समझने की कोशिश में जुटी हैं कि आखिर इतनी कड़ी बंदूक नियंत्रण व्यवस्था के बावजूद यह त्रासदी कैसे हुई.

Similar News