Begin typing your search...

7 अक्टूबर 2023 के हमले में बचा लेकिन बोंडी बीच फायरिंग में घायल हुआ, खून से लथपथ व्यक्ति का दर्दनाक बयान

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हनुकाह उत्सव के दौरान हुई भीषण गोलीबारी ने यहूदी समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस हमले में घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि गोली लगने के बाद उन्होंने अपने शरीर से खून की तेज धारा बहते हुए देखी. यह बयान उस व्यक्ति का है जो इससे पहले 2023 में 7 अक्टूबर को हुए हमलों में भी किसी तरह बच निकला था.

7 अक्टूबर 2023 के हमले में बचा लेकिन बोंडी बीच फायरिंग में घायल हुआ, खून से लथपथ व्यक्ति का दर्दनाक बयान
X
( Image Source:  X/ @riskyyadav41 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 14 Dec 2025 7:01 PM

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हनुकाह उत्सव के दौरान हुई भीषण गोलीबारी ने यहूदी समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस हमले में घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि गोली लगने के बाद उन्होंने अपने शरीर से खून की तेज धारा बहते हुए देखी. यह बयान उस व्यक्ति का है जो इससे पहले 2023 में 7 अक्टूबर को हुए हमलों में भी किसी तरह बच निकला था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पीड़ित का कहना है कि हिंसा, चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. यह हमला न केवल योजनाबद्ध था, बल्कि एक खास समुदाय और आयोजन को निशाना बनाकर महीनों पहले से इसकी साजिश रची गई थी.

यहूदी समुदाय को बनाया गया निशाना

न्यू साउथ वेल्स के मुख्यमंत्री क्रिस मिन्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हमला हनुकाह के पहले दिन सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाने के इरादे से किया गया था. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने एक तय इलाके को चुना था और पूरी घटना की योजना पहले से बनाई गई थी. अधिकारियों के अनुसार, एक बंदूकधारी को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि दूसरे को गोली लगने के बाद हिरासत में ले लिया गया है.

बच्चों और पुलिस अधिकारी सहित 12 की मौत

सरकारी पुष्टि के मुताबिक, इस हमले में बच्चों और एक पुलिस अधिकारी सहित कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सिडनी के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लोगों में भारी दहशत का माहौल है.

सिर पर पट्टी बांधे पीड़ित ने सुनाई आपबीती

7 अक्टूबर के हमलों में सिर में चोट झेल चुके और इस बार भी घायल हुए व्यक्ति ने सिर पर पट्टी बांधे हुए 9NEWS से बातचीत की. उन्होंने कहा"मेरे सिर पर चोट लगी है, खून बह रहा है." उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हनुक्का उत्सव में शामिल होने आए थे, तभी अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख